दुनिया

खैबर पख्तूनख्वा में मुठभेड़ के दौरान 10 आतंकवादी ढेर, पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन की भी मौत

खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में मुठभेड़ के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कम से कम 10 आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में मुठभेड़ के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कम से कम 10 आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन की मौत हो गई। पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया और जनसंपर्क शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने यह जानकारी दी।

सेना की मीडिया शाखा की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान (आईबीओ) चलाया गया।

Published: undefined

बयान में बताया गया कि भीषण मुठभेड़ के दौरान कैप्टन हसनैन अख्तर की मौत हो गई।

आईएसपीआर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है। उसने बताया कि ये आतंकवादी विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसी के खिलाफ कई हमले करने के साथ-साथ निर्दोष आम नागरिकों की हत्या में भी शामिल थे।

उसने कहा, ‘‘इलाके में तलाश अभियान जारी है और सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।...’’

अफगानिस्तान में 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है। विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के सीमावर्ती प्रांतों में कानून प्रवर्तकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: NCP विधायक दल की नेता चुनी गईं सुनेत्रा पवार, सांसद पद से दिया इस्तीफा, शाम 5 बजे लेंगी डिप्टी CM की शपथ

  • ,
  • 'सिर झुकाया, आत्मसम्मान से समझौता किया', विदेशी ऋण के लिए अपमानित होने पर पाक पीएम शहबाज शरीफ का कबूलनामा

  • ,
  • 'मलिका-ए-हुस्न' सुरैया: 12 साल की उम्र में डेब्यू, 70 फिल्में और 300 से ज्यादा गाने, बिना संगीत शिक्षा के बनीं 'सुरों की मलिका'

  • ,
  • IND vs NZ: 5वें T20 में संजू के पास फॉर्म में लौटने का आखिरी मौका, 3,000 रन पूरे करने से सिर्फ इतने रन दूर सूर्या

  • ,
  • जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक की तबीयत बिगड़ी, पेट में गंभीर संक्रमण की शिकायत, एम्स लेकर पहुंची पुलिस