दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना को हल्के में न लें, वैक्सीन बनाने में जुटे कई देश और फिलिपींस में कोविड के 2,076 नए मामले

दुनिया में कोरोनावायरस महामारी का कहर जारी है। अब तक यह जानलेवा महामारी 6 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुकी है, जबकि 14 लाख से ज्यादा की मौत हुई है। फिलिपींस में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 2,076 नए मामले सामने आए हैं,

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

वैक्सीन बनाने में जुटे कई देश, कोरोना महामारी को हल्के में न लें


दुनिया में कोरोनावायरस महामारी का कहर जारी है। अब तक यह जानलेवा महामारी 6 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुकी है, जबकि 14 लाख से ज्यादा की मौत हुई है। हर रोज संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, मरने वालों की तादाद भी बढ़ रही है। अमेरिकी महाद्वीप महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। वहीं यूरोप में महामारी की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। हालांकि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां वायरस का प्रकोप कम हो रहा है। इसकी वजह से वहां की सरकारें थोड़ा राहत महसूस करते हुए सख्त कदमों में ढील दे रही हैं। पर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ को लगता है कि अभी भी वायरस का खतरा टला नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक अधिकारी ने चेतावनी भरे स्वर में कहा है कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण में कमी आने वाले देश बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। जहां संक्रमण के कम मामले सामने आ रहे हैं, उन्हें अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि खतरा अब भी टला नहीं है। कुछ देशों में जैसे-जैसे संक्रमण में कमी आ रही है, वैसे-वैसे ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। जब तक कि वैक्सीन तैयार न हो जाय।

Published: undefined

फिलिपींस में कोरोना के 2,076 नए मामले


फिलिपींस में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 2,076 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 429,864 पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) के हवाले से बताया कि रविवार को इस दौरान 10,579 मरीजों को ठीक कर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 398,624 हो गई है।

बयान में कहा गया है कि इस दौरान घातक वायरस से 40 अन्य मरीजों की मौत हो गई, जिससे देश में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,373 पहुंच गई है।

Published: undefined

जर्मनी में कोरोना संक्रमण के 14,611 नए मामले


जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्टो में 14,611 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,042,700 हो गई। इसकी जानकारी रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) ने रविवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आरकेआई के आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश में इस दौरान कोरोनावायरस से 158 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,123 पहुंच गई है। कुल नए मामलों में 3,888 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोरोनावायर के प्रसार के मद्देनजर जर्मन संघीय और राज्य सरकारों ने पिछले हफ्ते 20 दिसंबर तक आंशिक लॉकडाउन का विस्तार करने का फैसला किया है।

Published: undefined

रूस में कोरोना मामलों की संख्या 22 लाख के पार


रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 26,683 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,269,316 हो गई। यह जानकारी रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। देश में इस दौरान कोरोनावायरस से 459 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39,527 हो गई है। अभी तक यहां 1,761,457 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

रूस की राजधानी मॉस्को में वायरस के 6,798 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या 599,213 हो गई। मॉस्को इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

Published: undefined

ब्रिटेन सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए मंत्री नियुक्त किया


ब्रिटेन सरकार ने इंग्लैंड में कोविड-19 वैक्सीन के विकास, निर्माण और वितरण के लिए एक नए स्वास्थ्य मंत्री नादिम जहावी को नियुक्त किया है। जहावी स्ट्रैटफोर्ड-ऑन-एवन के सांसद हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को एक बयान में डाउनिंग स्ट्रीट के हवाले से लिखा, "महारानी ने सांसद नाहिम जहावी की स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग में एक संसदीय अवर सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।"

जहावी ने अपनी नियुक्ति को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ट्वीट किया, "बहुत खुश हूं कि (प्रधानमंत्री) बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 वैक्सीन वितरण व्यवस्था के लिए मंत्री बनने के लिए कहा। यह एक बड़ी जिम्मेदारी और एक बड़ी परिचालन चुनौती है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि जीवन और आजीविका को बचाने वाले वैक्सीन को जल्दी से जल्दी तैयार कर सकें और उनके निर्माण में मदद कर सकें।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined