तुर्किये में एक लोकप्रिय ‘स्की रिसॉर्ट’ में एक होटल में आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि मंगलवार तड़के लगी आग में कम से कम 51 अन्य लोग घायल हो गए। येरलिकाया ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘‘हमें गहरा दुख है। दुर्भाग्य से इस होटल में लगी आग में 66 लोगों की जान चली गई।’’ स्वास्थ्य मंत्री कमाल मेमिसोग्लू ने कहा कि घायलों में से कम से कम एक की हालत गंभीर है। टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में होटल की छत और ऊपरी मंजिलों में आग लगी हुई दिख रही है।
Published: undefined
अधिकारियों और मीडिया में आई खबरों के अनुसार, बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सरकारी ‘अनादोलु’ समाचार एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया कि घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो पीड़ितों की मौत हो गई। निजी ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने अपनी खबर में बताया कि कुछ लोगों ने चादरों और कंबलों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की। आयदीन ने बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे।
Published: undefined
होटल में स्की प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि जिस वक्त आग लगी, उस समय वह सो रहे थे। घटना के बाद वह इमारत से बाहर भागे। उन्होंने ‘एनटीवी टेलीविजन’ को बताया कि इसके बाद उन्होंने होटल से करीब 20 मेहमानों को बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने कहा कि होटल में धुआं भर गया था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो गया। स्की प्रशिक्षक ने बताया, ‘‘मैं अपने कुछ छात्रों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि वे ठीक होंगे।’’
Published: undefined
सरकार ने जांच के लिए छह अभियोजकों को नियुक्त किया है। ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने अनुमान जताया कि होटल के बाहरी हिस्से पर लकड़ी के ढांचे से आग तेजी से फैली होगी। ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने यह भी बताया कि 161 कमरों वाला यह होटल एक ऊंची चट्टान के पास स्थित है, जिससे आग पर काबू पाने के प्रयासों में बाधा आ रही है। कार्तलकाया, इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान क्षेत्र के होटल आम तौर पर भरे हुए रहते हैं।
Published: undefined
आयदीन के कार्यालय ने बताया कि दमकल के 30 ट्रक और 28 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। एहतियात के तौर पर रिसॉर्ट के अन्य होटलों को खाली करा लिया गया और मेहमानों को बोलू के आसपास के होटलों में ठहराया गया है। इस बीच, मध्य तुर्किये में एक अन्य स्की रिसॉर्ट के होटल में विस्फोट की घटना में चार लोग घायल हो गए। विस्फोट सिवास प्रांत के ‘यिल्डिज माउंटेन विंटर स्पोर्ट्स सेंटर’ में हुआ। सिवास गवर्नर के कार्यालय ने बताया कि घटना में स्कीइंग प्रशिक्षण लेने वाले दो लोग और उनका प्रशिक्षक तथा एक अन्य प्रशिक्षक झुलस गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined