
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में शनिवार को एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया। शहर के नेशनल मॉल इलाके में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और "शासन हटाओ" नाम की रैली में हिस्सा लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता से हटाने की मांग की।
प्रदर्शन का आयोजन जमीनी स्तर पर काम करने वाले संगठन रिमूवल कोएलिशन ने किया, जो वर्तमान प्रशासन की नीतियों और दिशा से नाखुश लोगों को एक मंच प्रदान करता है।
Published: undefined
इस कार्यक्रम में सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं।
ये लोग हुए शामिल:
टेक्सास के सांसद अल ग्रीन
पूर्व मेट्रो पुलिस अधिकारी माइकल फैनन
मशहूर बैंड ड्रॉपकिक मर्फीज
कलाकार अर्थ टू ईव
इनकी मौजूदगी से भीड़ में जोश और ऊर्जा साफ दिखाई दे रही थी। बैंड और कलाकारों की लाइव परफॉर्मेंस ने माहौल को और भी उत्साहित बना दिया। रैली के बाद सैकड़ों लोगों ने नेशनल मॉल के किनारे शांतिपूर्ण मार्च भी किया और राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ अपनी आवाज उठाई।
Published: undefined
पूर्व पुलिस अधिकारी माइकल फैनन, जिन्होंने कई बार ट्रम्प प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठाए और उन्होंने कहा, "अमेरिका की जनता अब इस सरकार से बेहद परेशान है। लोग अपनी आवाज को अनदेखा किए जाने से तंग आ चुके हैं।"
उनका कहना था कि देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जो लोगों की समस्याओं को समझे और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करे।
रैली के सबसे चर्चित वक्ता और टेक्सास के सांसद अल ग्रीन ने यह घोषणा की कि, "क्रिसमस से पहले राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। हालात अब और खराब होते जा रहे हैं, इसलिए कदम उठाना जरूरी है।"
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि देश को एक जिम्मेदार नेतृत्व की जरूरत है और "राष्ट्रपति को उनके पद से हटाना ही स्थिति को संभालने का तरीका है।"
Published: undefined
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि-
वे देश की मौजूदा दिशा से खुश नहीं हैं
कई नीतियां आम जनता के हित में नहीं हैं।
लोकतांत्रिक मूल्यों पर खतरा बढ़ रहा है।
प्रशासन विरोध की आवाज को दबा रहा है।
लोगों ने साफ शब्दों में कहा, "अब बदलाव की जरूरत है, और वह बदलाव राष्ट्रपति ट्रम्प को हटाकर ही आ सकता है।"
यह रैली ट्रंप प्रशासन के खिलाफ बढ़ते असंतोष का एक बड़ा संकेत मानी जा रही है। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि वे अमेरिका में एक ऐसी सरकार देखना चाहते हैं जो लोगों की चिंताओं को प्राथमिकता दे और संविधान के नियमों का सम्मान करे।
Published: undefined
अमेरिका में किसी भी राष्ट्रपति को हटाना आसान काम नहीं है। यह तीन चरणों की लंबी संवैधानिक प्रक्रिया है-
पहले प्रतिनिधि सभा राष्ट्रपति पर आधिकारिक आरोप तय करती है। यह प्रक्रिया तभी आगे बढ़ती है जब अधिकांश सदस्य इस पर सहमत हों।
उसके बाद मामला सीनेट में जाता है। यहां सांसद सुनवाई करके यह तय करते हैं कि राष्ट्रपति आरोपों में दोषी हैं या नहीं। सीनेट में दोष साबित करने के लिए भारी बहुमत जरूरी होता है।
अगर सीनेट राष्ट्रपति को दोषी मान ले, तो उन्हें तुरंत पद छोड़ना पड़ता है। अमेरिकी इतिहास में यह कदम बेहद दुर्लभ है और राजनीति के लिए बहुत संवेदनशील माना जाता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined