दुनिया

आखिर इमरान को सेना प्रमुख के आगे झुकना ही पड़ा, लंबे गतिरोध के बाद नदीम अंजुम को ISI चीफ बनाने का आदेश जारी

सेना ने 6 अक्टूबर को पूर्व आईएसआई प्रमुख फैज हमीद को पेशावर कोर कमांडर नियुक्त करते हुए उनकी जगह अंजुम को नियुक्त किया था। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय अंजुम की नियुक्ति पर मुहर नहीं लगा रहा था, जिससे सरकार और सेना में तनाव के बारे में अफवाहें उड़ रही थीं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया Zaki

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का नया प्रमुख नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अगले महीने से लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद की जगह लेंगे।

पाक पीएमओ द्वारा 26 अक्टूबर को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, "प्रधानमंत्री ने 20 नवंबर 2021 से लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम की महानिदेशक इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।"अधिसूचना जारी किए जाने के बाद अब अंजुम के नाम पर मुहर लग गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिसूचना के अनुसार, मौजूदा आईएसआई महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद 19 नवंबर, 2021 तक आईएसआई प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

Published: undefined

गौरतलब है कि पाकिस्तान के नए आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर पाकिस्तान सेना और इमरान सरकार के बीच कथित गतिरोध के लगभग तीन सप्ताह बाद यह नियुक्ति हुई है। सेना ने 6 अक्टूबर को घोषणा की थी कि पूर्व आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को पेशावर कोर कमांडर बनाया गया है, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम को उनकी जगह नियुक्त किया गया है। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने तब से लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम की नियुक्ति की आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की थी, जिससे सरकार-सैन्य संबंधों में तनाव के बारे में अफवाहें उड़ी थीं

Published: undefined

लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम, जिन्हें सितंबर 1988 में सेवा में कमीशन किया गया था, इससे पहले कराची में कोर-वी के प्रमुख थे। इसके अलावा जनरल अंजुम ने कुर्रम एजेंसी में एक ब्रिगेड की कमान संभाली है, बलूचिस्तान में फ्रंटियर कॉर्प्स (उत्तर) का नेतृत्व किया है और वह दिसंबर 2020 में कोर कमांडर कराची बनने से पहले कमांड एंड स्टाफ कॉलेज क्वेटा के कमांडेंट भी रहे हैं।

Published: undefined

12 अक्टूबर को कई दिनों की अटकलों के बाद, सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति का अधिकार प्रधानमंत्री के पास है और इस उद्देश्य के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा था, "नए डीजी आईएसआई की नियुक्ति में कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा, जिसके लिए दोनों (जनरल बाजवा और प्रधानमंत्री इमरान खान) सहमत हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined