दुनिया

Russia Ukraine War: रास्ते से ही वापस भारत लौट रहा एयर इंडिया का विमान, भारतीयों को लेने यूक्रेन जा रही थी फ्लाइट

एयर इंडिया की उड़ान AI1947, कीव, यूक्रेन में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) के कारण दिल्ली वापस आ रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। यूक्रेन में राजधानी राजधानी कीव सहित अन्य शहरों में हमले शुरू हो गए हैं। साथ ही रूसी विमान भी यूक्रेन के ऊपर मंडरा रहे हैं। इस बीच भारतीयों को यूक्रेन से वापस लेने गई एयर इंडिया की फ्लाइट वापस दिल्ली लौट रही है।

Published: undefined

एएनआई के मुताबिक, यूक्रेन ने देश में युद्ध के हालात बनने के बाद अपने देश के भीतर नागरिक विमानों की उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया है. NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) जारी कर दिया गया है. इस वजह से भारतीयों को लाने के लिए रवाना हुई एअर इंडिया की दूसरी विशेष उड़ान AI- 1947 खाली हाथ वापस लौट रही है. यह जहाज आज सुबह यूक्रेन के बॉरिस्पिल हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था, लेकिन अब वह वापस लौट रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined