अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से जाते-जाते जो बाइडेन ने अपने बेटे को राहत दे दी है। उन्होंने हंटर को माफ कर दिया, जिससे उन्हें संभावित जेल की सजा से राहत मिल गई। हंटर के खिलाफ पूर्ण और बिना शर्त माफी जारी की है। बाइडेन की ओर से तर्क दिया गया कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे उनके बेटे हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि कहा, 'मैं न्याय प्रणाली में विश्वास करता हूं। मेरा यह भी मानना है कि कच्ची राजनीति ने इस न्यायिक प्रक्रिया को संक्रमित कर दिया है। इससे न्याय का हनन हुआ है। जब मैंने यह निर्णय ले लिया है तो इसमें देरी करने का कोई मतलब नहीं था।'
बता दें कि जो बाइडेन 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति का पद छोड़ देंगे। डोनाल्ड ट्रंप इस पद को संभालेंगे। ऐसे में जो बाइडेन द्वारा अपने बेटे हंटर के खिलाफ माफीनामा जारी करना, अमेरिका में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Published: undefined
बता दें कि जो बाइडेन के बेटे हंटर को इस साल की शुरुआत में बंदूक और टैक्स के आरोपों में दोषी ठहराया गया था। उन्हें जल्द ही कैलिफोर्निया के डेलॉन में पेश होना था। जहां उन्हें लंबी जेल की सजा हो सकती थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined