दुनिया

बांग्लादेश में यात्रियों से भरी नाव में लगी भीषण आग, कई लोग जिंदा जले, अब तक 32 शव बरामद

पुलिस के मुताबिक “तीन मंजिला फेरी ने बीच नदी में आग पकड़ ली। हमने 32 शव बरामद किए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दक्षिणी बांग्लादेश में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। Aljazeera के मुताबिक एक भरी हुई फेरी में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें, यह घटना राजधानी ढाका से 250 किमी दक्षिण में दक्षिणी ग्रामीण कस्बे झलकाठी के पास सुबह हुई। जहाज में करीब 500 लोग सवार थे।

पुलिस के मुताबिक “तीन मंजिला फेरी ने बीच नदी में आग पकड़ ली। हमने 32 शव बरामद किए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस का कहना है कि ज्यादातर लोगों की आग से मौत हो गई और कुछ नदी में कूदने के बाद डूब गए।"

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि आग इंजन कक्ष में लगी थी। फेरी ढाका से बरगुना जिले की तरफ जा रही थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined