दुनिया

अमेरिका के इस फैसले से अफगानिस्तान का हुआ ये हाल, ब्रिटिश पीएम बोले- अमेरिकी सेना...

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान से बाहर निकलने के अमेरिका के फैसले से वहां के हालात बेहद तेजी से बदले। उन्होंने कहा कि कोई भी नहीं चाहता कि अफगानिस्तान आतंकवाद के लिए एक ब्रीडिंग ग्राउंड बन जाए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान से बाहर निकलने के अमेरिका के फैसले से वहां के हालात बेहद तेजी से बदले। उन्होंने कहा कि कोई भी नहीं चाहता कि अफगानिस्तान आतंकवाद के लिए एक ब्रीडिंग ग्राउंड बन जाए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन ने रविवार दोपहर अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए एक आपात बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह टिप्पणी की।

Published: undefined

तालिबान ने रविवार को अपने सदस्यों को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रवेश करने का आदेश दिया। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि इस कदम का उद्देश्य राजधानी में व्यवस्था बनाए रखना है।

Published: undefined

अफगानिस्तान में तेजी से विकसित हो रही स्थिति पर सरकार की प्रतिक्रिया पर बहस करने के लिए ब्रिटिश संसद को बुधवार को उनके ग्रीष्मकालीन अवकाश से वापस बुलाया जाएगा। ब्रिटिश नागरिकों और स्थानीय दुभाषियों को निकालने में मदद के लिए ब्रिटेन ने अफगानिस्तान में 600 सैनिकों को तैनात किया है।

Published: undefined

ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वालेस ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान से अपने सैन्य बलों को वापस बुलाने का अमेरिका का फैसला एक 'गलती' है, जिसने देश में तालिबान को 'गति' प्रदान की है। 1 मई से अमेरिकी नेतृत्व वाले सैनिकों की तेजी से वापसी शुरू होने के बाद से युद्धग्रस्त देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी सेना को इस महीने के अंत तक अफगानिस्तान में अपने मिशन को समाप्त करने का आदेश दिया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined