दुनिया

‘सीजफायर लागू, इसे न तोड़ें’, युद्धविराम के बीच डोनाल्ड ट्रंप का इजरायल-ईरान से अपील

ट्रंप के बयान के बाद इजरायली अधिकारी का बयान सामने आया। उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा की है। अगर सभी पक्ष इसका पालन करते हैं, तो यह जारी रहेगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान-इजरायल सीजफायर को लेकर लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर अपनी बात रख रहे हैं। सीजफायर का ऐलान, इजरायल-ईरान के शांति प्रस्ताव की बात, फिर अपने फाइटर पायलटों की पीठ थपथपाने वाली पोस्ट के बाद अब उन्होंने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, "युद्धविराम अब लागू हो गया है। कृपया इसका उल्लंघन न करें।"

Published: undefined

ट्रंप के बयान के बाद इजरायली अधिकारी का बयान सामने आया। उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा की है। अगर सभी पक्ष इसका पालन करते हैं, तो यह जारी रहेगा। हालांकि, इस मामले पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से कोई औपचारिक और सार्वजनिक बयान नहीं आया है।

इस बीच, इजरायल हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले के कारण कुछ समय के लिए बंद रहने के बाद इजरायल का हवाई क्षेत्र फ्लाइटों के लिए खोल दिया गया है।

Published: undefined

ट्रुथ पर सक्रिय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों को भविष्योन्मुख होने की सलाह देते हुए कहा, "इजरायल और ईरान मेरे पास लगभग एक ही समय पर आए और बोले, 'शांति!' मुझे पता था कि अब समय आ गया है। दुनिया और मध्य पूर्व ही असली विजेता हैं। दोनों राष्ट्र अपने भविष्य में जबरदस्त प्रेम, शांति और समृद्धि देखेंगे। उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है, और फिर भी अगर वो धर्म और सत्य के मार्ग से भटक गए तो उन्हें बहुत कुछ खोना पड़ेगा। इजरायल और ईरान का भविष्य असीमित है और उम्मीदों से भरा हुआ है। ईश्वर आप दोनों को आशीर्वाद दे।"

 इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार शाम (अमेरिकी समयानुसार) को घोषणा की थी कि इजरायल और ईरान ने युद्धविराम को लागू करने के लिए एक औपचारिक समझौता किया है, जिससे कुछ घंटों में संघर्ष के आधिकारिक अंत की उम्मीद जताई गई।

Published: undefined

ट्रंप ने लिखा था, "सभी को बधाई! इजरायल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह से सहमति बन गई है कि अब से लगभग 6 घंटे बाद जब इजरायल और ईरान अपने अंतिम मिशनों को पूरा कर लेंगे, 12 घंटे के लिए पूर्ण और संपूर्ण युद्धविराम होगा। इसके बाद युद्ध को समाप्त माना जाएगा।"

 हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा गया कि ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने स्पष्ट किया है कि दोनों के बीच किसी युद्धविराम पर कोई "समझौता" नहीं हुआ है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अभिषेक बनर्जी ने अमर्त्य सेन को SIR नोटिस मिलने का दावा किया, भेजने वालों को ‘बांग्ला विरोधी’ करार दिया

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: इंदौर दूषित पेयजल मामले में हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को किया तलब, सरकार का जवाब असंवेदनशील

  • ,
  • दुनिया की खबरें: अमेरिका की तरह चीन भी ताइवान पर करेगा कब्जा? और ईरान में विरोध-प्रदर्शनों में अब तक 35 लोगों की मौत

  • ,
  • ट्रंप के ग्रीनलैंड प्लान को झटका, अमेरिका के खिलाफ जर्मनी, फ्रांस समेत 7 देश हुए एकजुट, धमकी पर दिया कड़ा जवाब

  • ,
  • दिल्ली में जहरीली हवा!, सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण पर CAQM को लगाई फटकार, कहा- कर्तव्य निभाने में रहे असफल