दुनिया

ईरान पर मिसाइल हमलों से भड़का चीन, इजरायल को दी नसीहत! कही बड़ी बात

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिनहुआ के अनुसार, फू कांग ने यह भी कहा कि चीन को इजरायल की कार्रवाइयों से बढ़ने वाले तनाव और नुकसानों की बेहद चिंता है। चीन नहीं चाहता कि ईरान और इजारल के बीच टकराव और फैले।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। पहले इजरायल ने ईरान पर मिजाइलें दागीं। इसके बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की और इजरायल पर मिसाइलों की बरसात कर दी है। इजरायल और ईरान के बीच ताजा संघर्ष ने दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस बीच इस संघर्ष पर चीन का बयान आया है।

Published: undefined

चीन ने इजरायल-ईरान संघर्ष पर क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत फू कांग ने कहा है कि इजरायल ने ईरान की जमीन, सुरक्षा और सीमा का उल्लंघन किया है। उन्होंने इजरायल से अपील की कि वह अपनी खतरनाक सैन्य कार्रवाइयों को तुरंत रोके। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिनहुआ के अनुसार, फू कांग ने यह भी कहा कि चीन को इजरायल की कार्रवाइयों से बढ़ने वाले तनाव और नुकसानों की बेहद चिंता है। चीन नहीं चाहता कि ईरान और इजारल के बीच टकराव और फैले।

Published: undefined

इजराल ने दूसरे दिन दागीं मिसाइलें

इजराइल ने लगातार दूसरे दिन ईरान पर मिसाइलें दागीं। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार देर रात ईरान के परमाणु ठिकानों को दोबारा निशाना बनाया। इजरायली हमलों में अब तक 78 लोग मारे जाने और 350 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

Published: undefined

ईरान ने इजरायल पर दागीं 150 मिसाइलें

उधर, जवाब में ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल पर दागीं। इनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरी, जिसमें 1 महिला की मौत हो गई। वहीं, 63 लोग घायल हो गए। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में इजरायली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाने का दावा किया गया है।

Published: undefined

इजरायली प्रधानमंत्री को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया

ईरान की ओर से हमले को देखते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर भेज दिया गया है। इजरायल ने एक दिन पहले शुक्रवार सुबह 5:30 बजे ईरानी परमाणु और कई मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें 6 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर्स मारने के दावे किए गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined