दुनिया

चेकः प्राग यूनिवर्सिटी के पास अंधाधुंध फायरिंग में 10 से ज्यादा लोगों की मौत, हमलावर को पुलिस ने किया ढेर

चेक पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि चार्ल्स यूनिवर्सिटी के पास लोगों पर गोली चलाने वाले शूटर को ढेर कर दिया गया है। फिलहाल, पूरी इमारत को खाली कराया जा रहा है और तलाशी ली जा रही है। घटनास्थल पर कई लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

प्राग यूनिवर्सिटी के पास अंधाधुंध फायरिंग में 10 से ज्यादा लोगों की मौत, हमलावर ढेर
प्राग यूनिवर्सिटी के पास अंधाधुंध फायरिंग में 10 से ज्यादा लोगों की मौत, हमलावर ढेर फोटोः IANS

चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में जन पलाच स्क्वायर पर चार्ल्स यूनिवर्सिटी के पास गुरुवार को एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसकी चपेट में आने 10 से ज्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए है। पुलिस ने बताया कि हमलावर को ढेर कर दिया गया है।

Published: undefined

चेक पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''चार्ल्स यूनिवर्सिटी के पास लोगों पर गोली चलाने वाले शूटर को ढेर कर दिया गया है। फिलहाल, पूरी इमारत को खाली कराया जा रहा है और तलाशी ली जा रही है। घटनास्थल पर कई लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।''

Published: undefined

चेक पुलिस ने आग कहा कि शुरुआती जानकारी के आधार पर हम पुष्टि कर सकते हैं कि घटनास्थल पर मृत और घायल लोग हैं। प्राग के ओल्ड टाउन में पूरे चौराहे और आसपास के क्षेत्र को बंद कर दिया गया। लोगों से घटनास्थल से दूर और घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद उफान पर गंगा नदी, ऋषिकेश-हरिद्वार के घाटों को कराया गया खाली

  • ,
  • मूसलाधार बारिश बनी उत्तराखंड के लिए आफत! ऋषिकेश-हरिद्वार के गंगा घाटों पर अलर्ट जारी, खाली कराया गया गंगा घाट

  • ,
  • कीव पर रूस ने दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें, हमले में 23 लोगों की मौत, 53 घायल, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल

  • ,
  • बिहार कांग्रेस मुख्यालय पर BJP कार्यकर्ताओं का हमला, पवन खेड़ा बोले- जनता सब देख रही है, ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन तक चलेगी नहीं

  • ,
  • महाराष्ट्र के लातूर में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, स्कूलों में छुट्टी घोषित, राहत-बचाव कार्य जारी