भूकंप के तेज झटकों के बाद जापान पर महाविनाश का खतरा मंडरा रहा है। समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रहीं है। अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि जापान में 18 घंटों में 155 भूकंप के झटके लगे हैं। इनमें 7.6 तीव्रता का झटका और 6 से अधिक तीव्रता का झटका शामिल हैं। अधिकांश भूकंप की तीव्रता 3 से अधिक थी।
Published: undefined
भूकंप से प्रभावित लोगों के बचाव को समय के खिलाफ लड़ाई बताते हुए, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि सरकार ने पहले ही प्रभावित क्षेत्रों में कई आत्मरक्षा बलों को भेज दिया है। सहायता प्रदान करना जारी रहेगा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को इशिकावा प्रान्त में नोटो प्रायद्वीप पर उथली गहराई पर कई शक्तिशाली भूकंप आए, जिनमें से प्रमुख की प्रारंभिक तीव्रता 7.6 थी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर इसे 2024 नोटो प्रायद्वीप भूकंप का नाम दिया है। सोमवार से जापान में 155 भूकंप आ चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined