दुनिया

एलन मस्क बने 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ पार करने वाले पहले शख्स, एक दिन में 6 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी

फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची के अनुसार, बुधवार शाम (पैसिफिक टाइम) करीब 4:15 बजे तक एलन मस्क की कुल संपत्ति 500.1 अरब डॉलर दर्ज की गई।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक नया इतिहास रचते हुए बुधवार को 500 अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति का आंकड़ा पार कर लिया। वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। यह उपलब्धि टेस्ला के शेयरों में हालिया तेजी और मस्क की अन्य टेक कंपनियों के बढ़ते वैल्यूएशन के चलते संभव हुई है।

फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची के अनुसार, बुधवार शाम (पैसिफिक टाइम) करीब 4:15 बजे तक मस्क की कुल संपत्ति 500.1 अरब डॉलर दर्ज की गई।

Published: undefined

टेस्ला में हिस्सेदारी बना मस्क की संपत्ति का आधार

मस्क की अधिकांश संपत्ति टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी से जुड़ी है। 15 सितंबर तक मस्क के पास टेस्ला के लगभग 12.4% शेयर थे। इस साल की शुरुआत में टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखी गई थी, लेकिन हाल के महीनों में इनमें सुधार आया है। बुधवार को टेस्ला के शेयरों में 3.3% की वृद्धि हुई, जिससे मस्क की संपत्ति में एक ही दिन में 6 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ।

कंपनी में फिर से सक्रिय हुए मस्क

टेस्ला के बोर्ड की चेयरपर्सन रॉबिन डेनहोल्म ने हाल ही में कहा था कि मस्क अब कंपनी में पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। पहले वे कुछ समय के लिए व्हाइट हाउस से जुड़े कामों में व्यस्त थे। मस्क ने हाल ही में लगभग 1 अरब डॉलर के टेस्ला शेयर भी खरीदे, जिससे यह संकेत मिला कि वह कंपनी के भविष्य को लेकर बेहद आश्वस्त हैं।

अब टेस्ला पारंपरिक वाहन निर्माता से आगे बढ़कर एआई और रोबोटिक्स क्षेत्र में भी बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में है।

Published: undefined

टेस्ला को कुछ झटके भी लगे हैं

हालांकि, टेस्ला की कार बिक्री में गिरावट और मुनाफे पर दबाव के चलते कंपनी के शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ा है। इस वजह से ‘मैग्निफिसेंट सेवन’ में शामिल बाकी टेक कंपनियों की तुलना में टेस्ला का प्रदर्शन कमजोर रहा है।

मुआवजा योजना और बड़ी हिस्सेदारी की मांग

पिछले महीने टेस्ला बोर्ड ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 83 लाख करोड़ रुपये) की मुआवजा योजना का प्रस्ताव दिया। इस योजना में उनके लिए कई वित्तीय और व्यावसायिक लक्ष्य तय किए गए हैं, साथ ही उनकी उस मांग को भी शामिल किया गया है जिसमें उन्होंने कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी की इच्छा जताई थी।

Published: undefined

स्पेसएक्स और xAI के वैल्यूएशन में भारी उछाल

मस्क की अन्य कंपनियों, खासकर एआई स्टार्टअप xAI और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स, के मूल्यांकन में भी इस साल भारी इजाफा हुआ है। जुलाई में xAI की वैल्यू लगभग 75 अरब डॉलर आंकी गई थी और सितंबर में खबर आई थी कि यह कंपनी 200 अरब डॉलर वैल्यूएशन का लक्ष्य बना रही है। हालांकि, मस्क ने उस वक्त कहा था कि कंपनी फिलहाल कोई फंडिंग नहीं जुटा रही है।

स्पेसएक्स के बारे में ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट दी थी कि कंपनी शेयर बिक्री और फंडिंग के ज़रिए 400 अरब डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करने की योजना बना रही है।

लैरी एलिसन दूसरे स्थान पर

फोर्ब्स की सूची में मस्क के बाद दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन हैं, जिनकी संपत्ति बुधवार तक 350.7 अरब डॉलर थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined