दुनिया

पाक करेंसी में गिरावट का असर, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने पाकिस्तान के क्रेडिट आउटलुक को नेगेटिव किया

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कमोडिटी की ऊंची कीमतें, रुपये में गिरावट और सख्त वैश्विक वित्तीय स्थितियों को देखते हुए एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने पाकिस्तान के क्रेडिट आउटलुक को न्यूट्रल से घटाकर नेगेटिव कर दिया है। द न्यूज ने एक बयान में एसएंडपी का हवाला देते हुए बताया कि अगर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय उधारदाताओं के समर्थन या प्रयोग करने योग्य विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आती है, तो पाकिस्तान को डाउनग्रेड किया जा सकता है।

Published: undefined

कंपनी ने इक्वाडोर और अंगोला के बराबर देश की रेटिंग 'बी' की पुष्टि की। पाकिस्तानी रुपया इस साल डॉलर की तुलना में 30 प्रतिशत गिरा है और देश पर डॉलर का कर्ज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

Published: undefined

द न्यूज ने बताया कि राष्ट्र इस आशंका को दूर करने का प्रयास कर रहा है कि वह इस साल श्रीलंका को एक डिफॉल्ट में बदल देगा। सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, चीन और सऊदी अरब जैसे देशों से अरबों डॉलर सुरक्षित करने के लिए काम कर रही है।

Published: undefined

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस और फिच रेटिंग्स का पहले से ही देश को लेकर नकारात्मक नजरिया रहा है। यह कंपनियां पाकिस्तान को कम आंकती हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined