दुनिया

'पाकिस्तान में घुसपैठ करो, बदला लो'... अफगान तालिबान कमांडर ने टीटीपी कैडर को दिया फरमान

न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लीक वीडियो अफगानिस्तान के डांगर अल्गाद इलाके का है, जिसमें तालिबान कमांडर पाक-अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमले की बात कर रहा है। याह्या पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तैयार रहने पर जोर देता दिख रहा है।

'पाकिस्तान में घुसपैठ करो, बदला लो'... अफगान तालिबान कमांडर का टीटीपी कैडर को फरमान
'पाकिस्तान में घुसपैठ करो, बदला लो'... अफगान तालिबान कमांडर का टीटीपी कैडर को फरमान फोटोः IANS

अफगानिस्तान में तालिबान कमांडर याह्या ने पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कैडर से "पाकिस्तान में घुसपैठ करने और बदला लेने" का आह्वान किया है। रिपोर्ट के अनुसार, याह्या ने टीटीपी कैडर से कहा कि आतंकवादियों को "पाकिस्तान में कैसे घुसपैठ करनी चाहिए और किसी भी घायल व्यक्ति को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए।"

Published: undefined

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक लीक वीडियो में याह्या प्रतिबंधित टीटीपी के एक धड़े हाफिज गुल बहादुर आतंकवादी समूह के आतंकवादियों से भरी एक सभा को संबोधित करता दिख रहा है। याह्या का दावा है कि "सभी मुजाहिदीन अमीर अल-मुमिनीन के आदेशों का पालन करने के लिए तैयार हैं" और पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Published: undefined

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कहा जाता है कि यह वीडियो अफगानिस्तान के डांगर अल्गाद इलाके का है। इसमें आतंकवादियों को कमांडर के आसपास इकट्ठा होते देखा जा सकता है, जो पाक-अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बनाने की बात कर रहा है। याह्या आतंकियों को निर्देश देते हुए पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तैयार रहने पर जोर देता दिख रहा है।

Published: undefined

रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो में आतंकवादियों को पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए सहमत होते भी देखा गया। वीडियो में याह्या को एक आत्मघाती हमलावर सहित हथियारबंद लोगों को पश्तो में संबोधित करते सुना जा सकता है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, आसन्न हमले के विवरण पर चर्चा करते हुए, वह आतंकवादियों को सूचित करता है कि "छह रॉकेट लांचर और छह सहायक होंगे, साथ ही दो लेजर ऑपरेटर और उनके सहायक, साथ ही एक स्नाइपर भी होंगे।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined