दुनिया

यूगांडा में IS से जुड़े आतंकवादियों ने स्कूल पर किया हमला, 40 की मौत

पुलिस ने एक बयान में दावा किया कि यह हमला कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में स्थित एक यूगांडा समूह एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एडीएफ) द्वारा किया गया था जो मध्य अफ्रीका में आईएस की एक शाखा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

 यूगांडा में इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े आंतकवादियों द्वारा एक स्कूल पर किए गए हमले में कम से 40 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर छात्र हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना कांगो से लगती सीमा के पास हुई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला शुक्रवार रात 11.30 बजे मपोंडवे के लुबिरिहा सेकेंडरी स्कूल में हुआ। इसमें एक डॉर्मेटरी में आग लगा दी गई और खाने-पीने के सामान के एक भंडार को लूट लिया गया।

Published: undefined

पुलिस ने एक बयान में दावा किया कि यह हमला कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में स्थित एक यूगांडा समूह एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एडीएफ) द्वारा किया गया था जो मध्य अफ्रीका में आईएस की एक शाखा है।

पुलिस के प्रवक्ता फ्रेड एनागा ने कहा कि यूगांडा का पीपुल्स डिफेंस फोर्स और पुलिस हमला करने वाले उस समूह को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही है जो कांगो में विरुंगा नेशनल पार्क की ओर भाग गया था। सेना के विमान भी उन्हें पकड़ने के अभियान में शामिल हैं।

एनागा ने कहा कि कई शवों को बवेरा अस्पताल भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायलों का भी वहीं इलाज चल रहा है। एडीएफ विद्रोही पिछले दो दशकों से कांगो की सीमा से ऑपरेट कर रहे हैं।

Published: undefined

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, युगांडा की सेना के मेजर जनरल डिक ओलम ने मीडिया को बताया कि कुछ छात्र जल गए या उन्हें काटकर मार डाला गया। उन्होंने कहा कि अन्य का अपहरण कर लिया गया है जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं। कहा जाता है कि कुछ शव बुरी तरह से जले हुए हैं और उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराने की जरूरत होगी।

Published: undefined

ताजा घटना संदिग्ध एडीएफ लड़ाकों द्वारा युगांडा सीमा के निकट कांगो के एक गांव पर हमला किए जाने के एक सप्ताह बाद हुई है। डीआरसी के साथ यूगांडा की सीमा से दो किमी से भी कम दूरी पर स्थित स्कूल पर 25 वर्षो में यह पहला हमला है।

जून 1998 में, कांगो की सीमा के पास किछवम्बा तकनीकी संस्थान पर एडीएफ के हमले में 80 छात्रों को उनकी छात्रावास में जलाकर मार डाला गया था। 100 से अधिक छात्रों का अपहरण कर लिया गया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined