इजराइल का ईरान पर हमला जारी है। इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों के अलावा सरकारी ठिकानों पर भी हमला बोला है। इजराइल ने अपने ताजा हमले में फोर्डो न्यूक्लियर साइट को फिर से निशाना बनाया है। ईरान की तस्नीम न्यूज एजेंसी ने बताया कि यह हमला ठीक उसी जगह किया गया, जहां रविवार सुबह अमेरिका ने बस्टर बम गिराए थे।
अमेरिका ने ईरान के फोर्डो सहित तीन परमाणु ठिकानों पर रविवार को बड़ा हमला किया था और उसने इसके लिए अत्याधुनिक ‘बंकर-बस्टर’ बमों का इस्तेमाल किया था।
Published: undefined
इसके अलावा इजराइल अब तेहरान में एविन कारागार सहित ईरानी सरकार के प्रतिष्ठानों पर हमला कर रहा है। इजराइल के रक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी।
इजराइल ने ईरान के पैरामिलिट्री रिवोल्यूशनरी गार्ड के सुरक्षा मुख्यालय, शहर के फलस्तीन स्क्वायर तथा पैरामिलिट्री बासिज वॉलंटियर कोर बिल्डिंग को भी निशाना बनाया। यह रिवोल्यूशनरी गार्ड का एक हिस्सा है।
ईरानी मीडिया ने हमले की ब्लैक एंड व्हाइट निगरानी फुटेज साझा की है। यह जेल दोहरी नागरिकता वाले लोगों और पश्चिमी देशों के लोगों को रखने के लिए जानी जाती है और ईरान इन लोगों का पश्चिम के साथ बातचीत में सौदेबाजी के लिए अक्सर इस्तेमाल करता है।
एविन में राजनीतिक कैदियों और पश्चिमी देशों से संबंध रखने वाले लोगों के लिए विशेष इकाइयां भी हैं, जिनका संचालन अर्धसैनिक रेवुलेशनरी गार्ड करते हैं।
Published: undefined
इससे पहले इजराइली सेना ने सोमवार सुबह ईरान के छह एयरपोर्ट- मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज पर भी ड्रोन हमले लिए। इनमें ईरान के 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर नष्ट करने का दावा किया गया है।
परमाणु ठिकानों पर लगातार हमले के बीच ईरान के उप विदेश मंत्री माजिद तख्त रवांची ने कहा कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेगा। ईरान की मिलिट्री सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता इब्राहिम जोल्फागरी ने कहा, 'गैम्बलर ट्रम्प, आपने युद्ध शुरू जरूर किया है, लेकिन इसे खत्म हम करेंगे।'
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined