इजराइल अब गाजा पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुछ दिन पहले ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इस योजना को मंजूरी मिली थी। बताया जा रहा है कि और अब इजरायली सेनाएं वहां एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू कर चुकी हैं।
इजराइली सेना ने बुधवार को बताया कि रक्षा मंत्री ने गाजा के कुछ सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में अभियान के एक नए चरण की शुरुआत की योजना को मंजूरी दी। यह योजना ऐसे क्षेत्र में है जो वेस्ट बैंक को दो हिस्सों में बांट सकती है और जिससे भविष्य में आजाद फिलिस्तीन की संभावनाएं लगभग खत्म हो सकती हैं।
Published: undefined
सेना के मुताबिक, 60,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया गया है, वहीं वर्तमान में सेवारत अतिरिक्त 20,000 रिजर्व सैनिकों की सेवा अवधि बढ़ा दी गई है। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक इजराइली सेना के प्रवक्ता एफी डेफरीन ने बताया है कि सेनाएं गाजा सिटी के खिलाफ प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर चुकी हैं और अब सेना शहर के बाहरी इलाकों में तैनात है। उन्होंने बताया कि गाजा सिटी में हमास पर हमले और तेज किए जाएंगे क्योंकि वह इस आतंकवादी संगठन का राजनीतिक और सैन्य अड्डा है।
Published: undefined
इजराइली सेना का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मानवाधिकार समूहों ने चेतावनी दी है कि गाजा में मानवीय संकट और भी बदतर हो सकता है। समूहों ने कहा कि गाजा में अधिकांश निवासी विस्थापित हो गए हैं, विशाल इलाके खंडहर में तब्दील हो गए हैं और लोगों पर अकाल का खतरा मंडरा रहा है। दूसरी ओर वार्ताकार इजराइल और हमास के बीच 22 महीनों से जारी संघर्ष समाप्त करने के लिए युद्धविराम की कोशिशों में लगे हुए हैं।
Published: undefined
उधर, एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि सेना गाजा शहर के उन हिस्सों में अभियान चलाएगी, जहां इजराइली सेना ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है और जहां हमास अब भी सक्रिय है।
अधिकारी ने बताया कि इजराइली सैनिक इस अभियान का आधार तैयार करने के लिए गाजा शहर के जितून और जबालिया इलाकों में पहले से ही काम कर रहे हैं तथा इसके लिए आने वाले दिनों में ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
Published: undefined
प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर चुके हैं। नेतन्याहू हर कीमत पर गाजा से हमास का सफाया करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब ऑपरेशन की अवधि को छोटा किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द हमास का सफाया हो सके। वहीं उनके इस कदम का अमेरिका से भी समर्थन मिल रहा है। अमेरिका के राजदूत माइक हकाबी ने कहा कि हमास को हथियार डालने होंगे और बंधकों को रिहा करना होगा।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined