
इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच इजरायल के राजनायिक पर चीन में चाकू से जानलेवा हमला हुआ है। इजरायली विदेश मंत्रालय ने इस जानलेवा हमले की पुष्टि की है। इजरायली विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमले में घायल राजनयिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां राजनायिक का इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि बीजिंग में इजरायल के दूतावास के एक राजनयिक पर शुक्रवार को हमला किया गया। फिलहाल इस हमले के पीछे की वजह नहीं बताई गई है। इससे पहले मिस्र में इजरायल के सैलानियों पर एक पुलिस अधिकारी ने गोलीबारी कर दी थी। गोलीबारी में दो इजरायली सैलानियों और एक मिस्र के नागरिक की जान चली गई थी।
Published: undefined
इजरायली राजनायिक पर चीन में यह हमला ऐसे समय में हुआ जब इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है। फिलिस्तीन के संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल पर करीब 5 हजार रॉकेट दागे थे। हमलों में इजरायल के 1200 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इजरायल द्वारा हमास के ठिकानों पर किए गए हमलों में अब तक 1500 लोग मारे जा चुक हैं।
इजरायल और हमास में जंग के बीच दुनियाभर के देश दो गुटों में बंट गए हैं। जहां एक तरफ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों ने इजरायल को समर्थन दिया है और हमास की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ईरान और सऊदी समेत तमाम अरब देश इजरायल की कार्रवाई को गलत बता रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, कनाडा से लेकर यूरोप के तमाम देशों में कहीं फिलिस्तीन तो कहीं इजरायल के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined