
इजरायल और हमास में जंग जारी है। इस बीच इजरायल द्वारा गाजा में की जा रही बमबारी भी जारी है। बमबारी से गाजा में चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। ताजा बमबारी में 120 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है। इनमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। फिलिस्तीन की न्यूज़ एजेंसी 'वफा' की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के लड़ाकू विमानों ने राफा शहर में एक इमारत को ताबह कर दिया, जिसमें 48 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली लड़ाकू विमानों ने राफा के ताल अल-सुल्तान इलाके में एक घर पर बमबारी की, जिसमें कई नागरिक मारे गए और घायल हो गए। गाजा पट्टी के उत्तर में बेत लाहिया शहर में की गई बमबारी में कई नागरिकों की जान चली गई और कई घायल हो गए। घायलों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाजा में इजरायल की बमबारी से चारों तरफ तबाही का मंजर है। इजरायल के लड़ाकू विमान ने उत्तरी गाजा पट्टी के अल-फालुगा क्षेत्र में एक घर पर बमबारी की, जिसमें कई फिलिस्तीनी मारे गए और कई घायल हो गए। इसके अलावा गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस शहर में हुए हमलों में कई लोग हताहत हो गए, जिन्हें शहर के नासिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट मुताबिक, गाजा पट्टी के मध्य में ब्यूरिज शरणार्थी शिविर को भी निशाना बनाया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कई नागरिक मारे गए और कई घायल हो गए।
Published: 24 Oct 2023, 12:19 PM IST
संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के मुताबिक, गाजा पर इजरायली बमबारी में उसके 6 अन्य कर्मचारी मारे गए। इसेक बाद उनके कर्मचारियों की मौत की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। 7 अक्टूबर से अब तक गाजा में इजरायली बमबारी में कुल मिलाकर 5 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर से गाजा में इजरायली हमलों में मारे गए 5,087 लोगों में 2 हजार से ज्यादा अधिक बच्चे शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि रविवार और सोमवार के बीच इजरायली हमलों में 436 फिलिस्तीनी मारे गए। इनमें 182 बच्चे भी शामिल हैं।
Published: 24 Oct 2023, 12:19 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Oct 2023, 12:19 PM IST