दुनिया

इजरायली सेना ने गाजा में मदद का इंतजार कर रहे लोगों पर की गोलीबारी, 25 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह नरसंहार था। टैंक और ड्रोनों से लोगों पर गोलियां चलाई गईं। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इलाके में ड्रोन उड़ रहे थे। पहले उन्होंने भीड़ पर नजर रखी फिर लोगों के आगे बढ़ने पर टैंक और ड्रोनों से गोलीबारी की।

इजरायली सेना ने गाजा में मदद का इंतजार कर रहे लोगों पर की गोलीबारी, 25 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
इजरायली सेना ने गाजा में मदद का इंतजार कर रहे लोगों पर की गोलीबारी, 25 की मौत, 100 से ज्यादा घायल फोटोः सोशल मीडिया

इजरायली सेना और ड्रोनों ने मंगलवार तड़के मध्य गाजा में सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए।। फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने इजरायली सेना की इस कार्रवाई को नरसंहार करार दिया है।

इजराइली सेना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हताहतों की खबरों की समीक्षा कर रही है। उसने कहा कि लोगों का एक समूह पूर्व-पश्चिम नेत्जारिम से सटे एक इलाके में सैनिकों की ओर बढ़ा, जिसके बाद गोलीबारी की गई। इजरायली सेना ने अपने बयान में गोलीबारी में लोगों की मौत की कोई जानकारी नहीं दी है।

Published: undefined

नुसेरात शरणार्थी शिविर में स्थित अवदा अस्पताल ने कहा कि फलस्तीनी लोग वादी गाजा के दक्षिण में सलाह अल-दीन रोड पर ट्रकों का इंतजार कर रहे थे। हमले में घायल हुए लोगों को इसी अस्पताल में लाया गया है। अवदा अस्पताल ने बताया कि 146 फलस्तीनी घायल हुए हैं। उनमें से 62 की हालत गंभीर है, जिन्हें मध्य गाजा में एक अन्य अस्पताल ले जाया गया है। मध्य शहर दीर अल-बलाह के एक अस्पताल ने बताया कि उसे इस घटना में मारे गए छह लोगों के शव मिले हैं।

Published: undefined

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लोग पूर्व दिशा की ओर ट्रकों के करीब बढ़ रहे थे तो इजरायली सेना ने गोलियां चलायीं। एक प्रत्यक्षदर्शी अहमद हलावा ने कहा, ‘‘यह नरसंहार था।’’ उन्होंने कहा कि टैंक और ड्रोनों से लोगों पर गोलियां चलायी गईं। उन्होंने बताया कि कई लोग मारे गए या घायल हो गए। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी हुसैम अबु शहादा ने बताया कि इलाके में ड्रोन उड़ रहे थे। पहले उन्होंने भीड़ पर नजर रखी फिर लोगों के आगे बढ़ने पर टैंक और ड्रोनों से गोलीबारी की।

Published: undefined

फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजराइली सेना ने हाल के हफ्तों में खाने के पैकेट मिलने का इंतजार कर रहे लोगों पर बार-बार गोलियां चलाई हैं, जिससे सैकड़ों लोग मारे गए हैं। सेना का कहना है कि उसने उन लोगों पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाई हैं जो संदिग्ध तरीके से उसके बलों के करीब आए थे।

Published: undefined

गाजा में इजरायल-हमास युद्ध में गोलीबारी की यह ताजा घटना है। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्ध में 56,000 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो गई है। हमास के सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल में हमला करने के बाद इजरायल ने गाजा में अपना अभियान शुरू किया। हमास के हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे और 251 अन्य लोगों को बंधक बना लिया गया था। ज्यादातर बंधकों को संघर्षविराम समझौतों के जरिए रिहा कर दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined