दुनिया

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का विरोध-प्रदर्शन बुरी तरह फ्लॉप, पैसों का लालच देने के बावजूद 50 लोग भी नहीं जुटे

कनाडा में सिख फॉर जस्टिस के निदेशक जतिंदर सिंह ग्रेवाल ने रविवार को कहा था कि उसका संगठन निज्जर की हत्या पर सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कनाडा के वैंकूवर में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानियों का विरोध-प्रदर्शन फ्लाप साबित हुआ है। बताया जा रहा है कि भारी रकम का लालच देने के बावजूद विरोध-प्रदर्शन में 50 से ज्यादा लोग भी जमा नहीं हो पाए। विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर वैंकूवर में भारतीय उच्चायोग के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वेंकूवर पुलिस विभाग ने भारतीय वाणिज्य उच्चायोग के बाहर सड़कों पर बैरिकेड लगा रखे थे।

कनाडा में खालिस्तान समर्थक संगठन ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के विरोध-प्रदर्शन के ऐलान किया था। लेकिन वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन के लिए महज दर्जनभर खालिस्तानी समर्थक ही जमा हुए। इन प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के झंडे लहराए, संगीत बजाया और नारे लगाए। उनमें से कुछ ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर कूड़े के डिब्बे में भारत का झंडा जलाया। कुछ ऐसा ही प्रदर्शन टोरंटो में भी देखने को मिला। कनाडा के सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया और मामले की सार्वजनिक जांच की मांग की।

Published: 26 Sep 2023, 8:54 AM IST

कनाडा में सिख फॉर जस्टिस के निदेशक जतिंदर सिंह ग्रेवाल ने रविवार को कहा था कि उसका संगठन निज्जर की हत्या पर सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेगा। ग्रेवाल ने कहा था कि हम कनाडा से भारतीय राजदूत को निष्कासित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

सिख फॉर जस्टिस इंडिया में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है। कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर इसी संगठन का हिस्सा था। समूह के प्रमुख नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खुले तौर पर भारत-कनाडाई हिंदुओं को कनाडा छोड़कर भारत लौटने की धमकी दी थी। इस धमकी के बावजूद कनाडा की सरकार ने इस संगठन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

Published: 26 Sep 2023, 8:54 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 Sep 2023, 8:54 AM IST