दुनिया

लॉस एंजिलिस क्षेत्र के मेयरों ने ट्रंप प्रशासन से आप्रवासियों के खिलाफ छापेमारी रोकने की मांग की, कहा- डराना बंद कीजिए

लॉस एंजिलिस क्षेत्र के मेयर और शहरी परिषद के सदस्यों ने ट्रंप प्रशासन से छापेमारी के दौरान आव्रजन एजेंटों के साथ सशस्त्र सैनिकों की तैनाती को रोकने की भी मांग की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लॉस एंजिलिस क्षेत्र के कई मेयर ने बुधवार को एक साथ आकर ट्रंप प्रशासन से आप्रवासियों के खिलाफ तेज की जा रही छापेमारी को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के कारण उनके शहरों में भय फैल गया है और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

हालांकि, इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी मांग को कोई तवज्जो देंगे।

Published: undefined

लॉस एंजिलिस क्षेत्र के मेयर और शहरी परिषद के सदस्यों ने ट्रंप प्रशासन से छापेमारी के दौरान आव्रजन एजेंटों के साथ सशस्त्र सैनिकों की तैनाती को रोकने की भी मांग की है।

पैरामाउंट की उप महापौर ब्रेंडा ओल्मोस ने कहा, “मैं आपसे गुहार लगाती हूं कि कृपया मेरी बात सुनिए, हमारे क्षेत्र के निवासियों को डराना बंद कीजिए।”

Published: undefined

संवाददाता सम्मेलन के दौरान अन्य मेयरों के साथ मौजूद लॉस एंजिलिस की मेयर और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता केरन बास ने कहा कि व्हाइट हाउस के इशारे पर छापेमारी के जरिये खौफ फैलाया जा रहा है।

लॉस एंजिलिस में मंगलवार को रात्रि कर्फ्यू शुरू हुआ, जो शहर के 2.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आवश्यकता होने तक लागू रहेगा। लॉस एंजिलिस क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग 1,295 वर्ग किलोमीटर है।

बास ने कहा, “अगर छापेमारी जारी रही, अगर सैनिक हमारी सड़कों पर तैनात रहे, तो मुझे लगता कि कर्फ्यू जारी रहेगा।”

कैलिफॉर्निया के गर्वनर गेविन न्यूसम ने संघीय अदालत से छापेमारी की कार्रवाई में सैनिकों के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगाने की अपील की।

इस बीच पुलिस विभाग के अनुसार, लॉस एंजिलिस पुलिस ने विरोध प्रदर्शनों को लेकर शनिवार से अब तक लगभग 400 लोगों को गिरफ्तार और हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार, अधिकांश लोगों को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुरोधों की अवहेलना करके क्षेत्र छोड़कर नहीं जाने के कारण गिरफ्तार किया गया है।

Published: undefined

बास ने कहा, “अगर छापेमारी जारी रही, अगर सैनिक हमारी सड़कों पर तैनात रहे, तो मुझे लगता कि कर्फ्यू जारी रहेगा।”

कैलिफॉर्निया के गर्वनर गेविन न्यूसम ने संघीय अदालत से छापेमारी की कार्रवाई में सैनिकों के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगाने की अपील की।

Published: undefined

इस बीच पुलिस विभाग के अनुसार, लॉस एंजिलिस पुलिस ने विरोध प्रदर्शनों को लेकर शनिवार से अब तक लगभग 400 लोगों को गिरफ्तार और हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार, अधिकांश लोगों को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुरोधों की अवहेलना करके क्षेत्र छोड़कर नहीं जाने के कारण गिरफ्तार किया गया है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज