पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका दौरे पर हैं। आसिम मुनीर ने यहां एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला। पाक आर्मी चीफ ने धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत की वजह से पाकिस्तान के अस्तित्व पर संकट आता है तो पाकिस्तान आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा। ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने किसी दूसरे देश में जाकर भारत को धमकी दी है। इसके साथी ही आर्मी चीफ मुनीर ने पाकिस्तान की सच्चाई को भी सबके सामने उजागर कर दिया। आसिम मुनीर ने अपने देश पाकिस्तान को कबाड़ ढोने वाली ट्रक बताया जबकि भारत तुलना चमचमाती मर्सडीज से की है। मुनीर ने धमकी भरे लहजे में कहा कि सोचिए अगर इन दोनों गाड़ियों की टक्कर हो जाए तो नुकसान किसका होगा?
Published: undefined
आसिम मुनीर अमेरिका के टैम्पा में पाकिस्तानी बिजनेसमैन अदनान असद द्वारा आयोजित एक ब्लैक टाई डिनर पार्टी में शामिल होने गए थे। अदनान असद टैम्पा में पाकिस्तान के मानद काउंसल हैं।
भारत के साथ चार दिन के संघर्ष के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर का ये दूसरा अमेरिकी दौरा है। यहां उन्होंने अमेरिका के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की है।
Published: undefined
आसिम मुनीर ने सिंधु जल समझौते को लेकर भी भारत को धमकी दी है। अंग्रेजी न्यूज पोर्टल द प्रिंट ने वहां मौजूद सूत्रों के आधार पर लिखा है, ''आसिम मुनीर ने कहा- हम भारत द्वारा डैम बनाए जाने का इंतजार करेंगे, और भारत जब ऐसा कर लेगा तो फिर 10 मिसाइल से फारिग कर देंगे, सिंधु नदी भारत की फैमिली प्रोपर्टी नहीं है, हमें मिसाइलों की कमी नहीं है।''
फील्ड मार्शल मुनीर ने कहा, "हम भारत के पूर्व से शुरुआत करेंगे जहां उन्होंने अपने सबसे मूल्यवान संसाधन स्थापित किए हैं और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे।"
Published: undefined
बता दें कि पाकिस्तान में मुल्ला जनरल के नाम से मशहूर मुनीर अक्सर भारत के खिलाफ जहरीले और भड़काऊ बयान देते रहते हैं। अमेरिका में भी उन्होंने ऐसा ही किया। भारत को पाकिस्तान किस तरह से नुकसान पहुंचा सकता है, इसका जिक्र करते हुए मुनीर ने एक उदाहरण देते हुए भारत को एक चमचमाती मर्सिडीज बताया और पाकिस्तान को बजरी से भरा एक डंप ट्रक कहा।
फील्ड मार्शल मुनीर ने कहा, "मैं स्थिति को समझाने के लिए एक साधारण सा उदाहरण इस्तेमाल करूंगा। भारत फेरारी की तरह हाईवे पर आती हुई एक चमचमाती मर्सिडीज है, लेकिन हम कबाड़, ईंट-पत्थर से भरा एक डंप ट्रक हैं। अगर ये ट्रक उस कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होगा?"
Published: undefined
पाक सेना प्रमुख ने यहां कश्मीर का राग भी अलापा। पाकिस्तानी समुदाय को दिए अपने भाषण में मुनीर ने कहा कि कश्मीर ‘‘भारत का आंतरिक मामला नहीं है, बल्कि एक अधूरा अंतरराष्ट्रीय एजेंडा है। जैसा कि कायद-ए-आजम ने कहा था कि कश्मीर पाकिस्तान के गले की नस है।’’
मुनीर ने कहा कि डेढ़ महीने के अंतराल के बाद उनकी यह दूसरी अमेरिकी यात्रा पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में एक नए आयाम का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इन यात्राओं का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को सार्थक, स्थायी और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है।
Published: undefined
मुनीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान, (अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड) ट्रंप का अत्यंत आभारी है, जिनके रणनीतिक नेतृत्व ने ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने के साथ-साथ दुनिया में कई अन्य युद्धों’’ को भी टाल दिया।
अपने संबोधन के दौरान मुनीर ने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ होने वाले एक व्यापारिक समझौते से बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मोर्चे पर पाकिस्तान ने महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं।
Published: undefined
मुनीर ने जून में अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा की थी और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक निजी दोपहर भोज किया था। यह एक अभूतपूर्व कदम था, जो आमतौर पर किसी देश या सरकार के प्रमुखों के लिए ही होता है।
उस बैठक में ट्रंप ने तेल समझौते समेत विभिन्न क्षेत्रों में अमेरिका-पाकिस्तान सहयोग बढ़ाने की घोषणा की थी।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined