दुनिया

ट्रेन हाईजैक को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सीमा पार रची गई साजिश, वहीं से दिया गया अंजाम

जनरल शरीफ चौधरी ने कहा कि बलूचिस्तान में पहले हुए हमलों और ट्रेन हाईजैक के पीछे पूर्वी पड़ोसी देश (भारत) का हाथ है।

ट्रेन हाईजैक को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप।
ट्रेन हाईजैक को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप। 

पाकिस्तानी सेना नें ब्लूचिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि बलूचिस्तान में आतंकवाद के लिए भारत से फंडिंग की जा रही है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती के साथ जनरल चौधरी ने ट्रेन हाईजैक मामले पर प्रेस से बात की। इस दौरान चौधरी ने यह गंभीर आरोप लगाए। डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पूरे ऑपरेशन के लिए पाकिस्तानी सेना की तारीफ की। वहीं, इस घटनाक्रम के लिए भारत को जिम्मेदार बताया।

पाकिस्तान के जियो टीवी के मुताबिक, जनरल शरीफ चौधरी ने कहा कि बलूचिस्तान में पहले हुए हमलों और ट्रेन हाईजैक के पीछे पूर्वी पड़ोसी देश (भारत) का हाथ है। इस दौरान जनरल चौधरी ने दावा किया कि ट्रेन हाईजैक की यह घटना पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने की भारत की रणनीति का हिस्सा है। चौधरी ने यह भी कहा कि ट्रेन हाईजैक के लिए षड्यंत्र सीमा पार बनाया गया और वहीं से इसे अंजाम भी दिया गया।

Published: undefined

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों ने दुर्गम पहाड़ी इलाके में धमाका कर जफर एक्सप्रेस को रोका। एक समूह ने महिलाओं और बच्चों को ट्रेन के भीतर बंधक बनाया। वहीं, दूसरे समूह ने अन्य यात्रियों को बाहर निकालकर डराने-धमकाने की कोशिश की।  उन्होंने आगे कहा, "पूरी घटना के दौरान चौंकाा देने वाली बात यह रही कि भारतीय मीडिया ने तत्काल आतंकियों का समर्थन करते हुए तेजी से काम करना शुरू कर दिया और पाकिस्तान को बदनाम करने की हर मुम्किन कोशिश की।"

पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने आगे कहा कि जफर एक्सप्रेस हाईजैक को लेकर भारत में एआई का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो तैयार किए गए। इन वीडियो की मदद से भारतीय मीडिया ने स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। उन्होंने कहा, एक ओर हमारा पड़ोसी देश बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, तो दूसरी ओर उनकी मीडिया पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

Published: undefined

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया था कि ट्रेन पर हमला अफगानिस्तान से किया गया था, जहां हमलावर अपने आकाओं के संपर्क में थे। काबुल ने पाकिस्तान द्वारा लगाए गए आरोप से इनकार किया था और कहा था कि बीएलए की वहां कोई मौजूदगी नहीं है।

वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined