जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। भारत कड़ी कार्रवाई करेगा, इसकी संभावना को देखते हुए पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री उताउल्लाह तरार ने देर रात करीब डेढ़ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हमें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य हमला कर सकता है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है इसके मुताबिक, भारत पहलगाम की घटना को झूठे बहाने के रूप में इस्तेमाल कर अगले 24 से 36 घंटों के अंदर सैन्य हमला कर सकता है।
Published: undefined
तरार यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि किसी भी आक्रामक कार्रवाई का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को समझता है। उन्होंने कहा कि हमने दुनिया में हमने हमेशा इसकी निंदा की है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने सच्चाई का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों के एक तटस्थ आयोग द्वारा एक विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की खुले दिल से पेशकश की है। तरार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्थिति की गंभीरता को पहचानने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हम हर कीमत पर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं।
Published: undefined
रॉयटर्स के अनुसार, इससे पहले पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है, लेकिन वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा, जब देश के अस्तित्व को सीधा खतरा होगा।
पाकिस्तान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पीएम मोदी ने मंगलवार को आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए सेनाओं को खुली छूट दी। ताकि वे पहलगाम हमले के गुनहगारों और उनके मददगारों को सजा दी जा सके। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined