दुनिया

पंजशीर के विद्रोही गुट ने तालिबान के कब्जे के दावे का किया खंडन, मसूद ने कहा- खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे

इससे पहले तालिबान की ओर से प्रवक्ता और कार्यवाहक संस्कृति एवं सूचना मंत्री जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा था कि राष्ट्रव्यापी सुरक्षा की स्थापना के उनके प्रयास सफल रहे हैं और पंजशीर प्रांत को अल्लाह की मदद और लोगों के समर्थन से हासिल कर लिया गया है।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

अफगानिस्तान में पंजशीर घाटी के विद्रोही गुट ने तालिबान की ओर से प्रांत पर कब्जा करने के दावों का खंडन किया है। तालिबान से लोहा ले रहे नॉर्दर्न अलायंस के प्रमुख अहमद मसूद ने सोमवार को एक ऑडियो संदेश जारी कर कहा कि खून के आखिरी बूंद तक लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से तालिबान के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है।

Published: undefined

नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट (एनआरएफ) ने भी एक ट्वीट में कहा, "तालिबान का पंजशीर पर कब्जा करने का दावा झूठा है। एनआरएफ बल लड़ाई जारी रखने के लिए घाटी में सभी रणनीतिक मोर्चे पर मौजूद हैं। हम अफगानिस्तान के लोगों को आश्वस्त करते हैं कि तालिबान और उनके सहयोगियों के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक न्याय और स्वतंत्रता नहीं मिलती।

Published: undefined

इससे पहले तालिबान की ओर से दावा किया गया था कि तालिबानी लड़ाकों ने देश के आखिरी होल्डआउट पंजशीर प्रांत पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। खामा न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि कार्यवाहक संस्कृति और सूचना मंत्री एवं तालिबान के प्रवक्ता, जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रव्यापी सुरक्षा की स्थापना के उनके प्रयास सफल रहे हैं और प्रांत को अल्लाह की मदद और लोगों के समर्थन से हासिल कर लिया गया है।

Published: undefined

जबीउल्लाह मुजाहिद के बयान के अनुसार, कुछ प्रतिरोधी बल मारे गए हैं, जबकि अन्य प्रांत छोड़कर भाग गए हैं। बयान में कहा गया है, हम पंजशीर के लोगों को भेदभावपूर्ण व्यवहार के अधीन नहीं होने का आश्वासन देते हैं, वे हमारे भाई हैं और संयुक्त रूप से अफगानिस्तान के विकास के लिए काम करेंगे।

Published: undefined

गौरतलब है कि पंजशीर प्रांत में पिछले सात दिनों से तालिबान और विद्रोही गुटों के बीच भारी संघर्ष हो रहा है, जिसके दौरान दोनों पक्षों के काफी लोग हताहत हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजशीर प्रांत में रविवार रात के संघर्ष में विद्रोही गुट के एक प्रमुख कमांडर जनरल अब्दुल वोदोद और सेना के प्रवक्ता फहीम दशती मारे गए। इससे पहले, प्रतिरोधी बल के सह-नेता अहमद मसूद ने तालिबान के साथ बातचीत की पेशकश की थी, जिसे तालिबान ने अस्वीकार कर दिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined