
9 महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर वापसी फिर टल गई है। नासा ने पहले घोषणा की थी कि 13 मार्च को दोनों को वापस लाया जाएगा, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण यह मिशन स्थगित कर दिया गया। उन्हें लेने जा रहे मिशन क्रू-10 को NASA ने टाल दिया है। इस मिशन को बीते दिन यानी 12 मार्च को स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन 9 से लॉन्च किया जाना था।
यह लंबी देरी बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में आई तकनीकी खामियों के कारण हुई है। मिशन की लॉन्चिंग से कुछ घंटे पहले ही ग्राउंड सिस्टम में समस्या आने के कारण इसे रोकना पड़ा। नासा के प्रवक्ता डेरोल नेल के अनुसार, समस्या हाइड्रोलिक सिस्टम में थी, जबकि रॉकेट और अंतरिक्ष यान पूरी तरह ठीक थे। इस तकनीकी बाधा ने मिशन को फिर से अनिश्चितता में डाल दिया है। अब उनकी वापसी नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन पर निर्भर करती है। इस मिशन के तहत फाल्कन 9 रॉकेट बुधवार को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाना था, लेकिन देरी के कारण इसे फिर से शेड्यूल किया गया है। आईएसएस पर मौजूद क्रू-9 अंतरिक्ष यान तभी पृथ्वी पर लौट पाएगा, जब क्रू-10 वहां पहुंच जाएगा। इससे यह साफ है कि विलियम्स और विल्मोर को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
Published: undefined
आपको बता दें, बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स पिछले नौ महीनों से ISS पर फंसे हुए हैं। वे जून 2024 में वहां पहुंचे थे। उन्हें वहां सिर्फ एक हफ्ते रुकना था। ये दोनों अंतरिक्ष यात्री बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए ISS पहुंचे थे। यह स्पेसक्राफ्ट सितंबर में बिना किसी क्रू के पृथ्वी पर वापस आ गया। फॉक्स न्यूज के मुताबिक ISS से डॉकिंग के दौरान स्टारलाइनर को हीलियम लीक और स्पेसक्राफ्ट रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टर्स में समस्या का सामना करना पड़ा था। नासा के मुताबिक लॉन्चिंग के लिए अगली विंडो भारतीय समयानुसार 15 मार्च सुबह 4 बजकर 56 के बाद होगी।
स्पेसएक्स के रॉकेट को केनेडी स्पेस सेंटर, केप कैनावेरल से शाम 7:48 बजे ईटी (2348 जीएमटी) पर लॉन्च किया जाना था। इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री शामिल थे, जिनमें दो अमेरिकी, एक जापानी और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री शामिल थे। हालांकि, तकनीकी कारणों के चलते यह प्रक्षेपण तय समय पर नहीं हो सका, जिससे अंतरिक्ष मिशन में और देरी हो गई। नासा ने पुष्टि की है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Published: undefined
इससे पहले 4 मार्च को एक कॉल के दौरान सुनीता विलियम्स ने कहा कि वह अपने विस्तारित मिशन के बाद जल्द से जल्द परिवार और अपने पालतू कुत्तों से मिलना चाहती हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि यह उनके परिवार के लिए किसी रोमांचक यात्रा से कम नहीं रहा, लेकिन खुद के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि आईएसएस पर उनका समय बहुत ही ज्ञानवर्धक और संतोषजनक रहा है। धरती पर वापसी के बाद भी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के लिए चुनौतियां खत्म नहीं होंगी। माइक्रोग्रैविटी में करीब दस महीने बिताने के कारण उनके शरीर को फिर से धरती की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के अनुरूप ढलने में समय लगेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined