
इजारयल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। इजरायल लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है। युद्ध के बीच गाजा में हालात बेहद भयावह हो गए हैं। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह विचलित करने वाली हैं। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा के मुताबिक, जंग के 10वें दिन 24 घंटे के भीतर इजरायली बमबारी में 254 फिलिस्तीनी मारे गए और 562 लोग घायल हो गए। इसके साथ ही गाजा में मरने वालों की संख्या 2,808 हो गई, जबकि घायलों की संख्या 10,850 तक पहुंच गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली बमबारी में मारे गए फिलिस्तीनियों में से 64 फीसदी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इनमें 936 महिलाएं और 853 बच्चे शामिल हैं। जंग के दौरान मारे गए स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़कर 37 हो गई, जिनमें डॉक्टर, पैरामेडिक्स, नर्स और अन्य स्टाफ शामिल हैं। गाजा में हालात कितने भयावह है इसका अंदाजा एक फिलिस्तीनी के बयान से लगाया जा सकता है। एक फिलिस्तीनी ने कहा कि जब उनके बच्चे पानी मांग रहे हैं तो उन्हें एक बार में सिर्फ एक घूंट पानी ही हम दे पा रहे हैं। यानी इस समय फिलिस्तीनी बूंद-बूंद के लिए तरस गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली बमबारी में 10,500 आवासीय इकाइयों समेत 3,731 आवासीय इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। करीब 10 हजार आवास इकाइयां आंशिक रूप से तबाह हो गईं हैं। गाजा में जहां जंग के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे मारे जा रहे हैं वहीं, स्कूलों को भी बड़ी संख्या में नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट के मुताबिक, हमलों में 18 स्कूल पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। वहीं, 150 स्कूल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इजरायली बमबारी में 127 शैक्षिक कर्मचारी भी मारे हैं।
Published: 17 Oct 2023, 11:02 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन बुधवार को इजराइल और जॉर्डन का दौरा करेंगे।
अमेरिका ने कहा कि वह इजराइल को सहायता देने के लिए एक समझौते पर सहमत हो गया है।
फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा के अनुसार, गाजा में इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,800 के पार पहुंच गई है।
गाजा पट्टी के लिए सहायता ले जाने वाले ट्रक मिस्र के अल-अरिश से राफा क्रॉसिंग की ओर जाना शुरू किया। इजाजत मिलते ही वे गाजा में दाखिल होंगे और मानवीय सहायता पहुंचाएंगे।
इजराइल ने हमास के एक वरिष्ठ नेता, ओसामा माजिनी को मारने का दावा किया है।
हमास का दावा है कि गाजा में 250 लोग बंदी बनाए गए हैं। परिस्थितियां अनुकूल होते ही वह विदेशी नागरिकों को रिहा करने के लिए तैयार है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि गाजा पट्टी में सिर्फ 24 घंटे का पानी, बिजली और ईंधन बचा है।
Published: 17 Oct 2023, 11:02 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Oct 2023, 11:02 AM IST