दुनिया

हमास के साथ युद्ध में इजरायल के तीन और सैनिक मारे गए, गाजा में मारे गए जवानों की संख्या 137 पहुंची

हमास के 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने और 130 लोगों को बंधक बनाने के जवाब में इजरायली सेना के गाजा में हवाई हमलों और जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से गाजा में 20000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि उसे हमास के लड़ाकों से भारी चुनौती मिल रही है।

हमास के साथ युद्ध में इजरायल के तीन और सैनिक मारे गए, गाजा में मारे गए जवानों की संख्या 137 पहुंची
हमास के साथ युद्ध में इजरायल के तीन और सैनिक मारे गए, गाजा में मारे गए जवानों की संख्या 137 पहुंची फोटोः IANS

इजरायल की सेना इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने घोषणा की है कि गुरुवार को उत्तरी गाजा में हमास के साथ लड़ाई में उसके तीन और सैनिक मारे गए हैं और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसी के साथ युद्ध में जान गंवाने वाले इजरायली सैनिकों की कुल संख्या 137 हो गई है।

Published: undefined

गुरुवार को मारे गए जवानों की पहचान नाहल ब्रिगेड की 931वीं बटालियन के हाशमोनैम के सार्जेंट लवी घासी (19), रमत गण के लेफ्टिनेंट याकोव एलियाट (20) और शादमोट ड्वोरा के लेफ्टिनेंट ओमरी श्वार्ट्ज (21) के रूप में हुई है। इजरायली सेना ने यह भी कहा कि गाजा में लड़ाई में पांच और सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Published: undefined

उत्तरी गाजा में हमास की जवाबी कार्रवाई में घायल नाहल ब्रिगेड की 50वीं बटालियन के दो सैनिक, ओकेट्ज़ कैनाइन यूनिट का एक जवान, 460वीं बख्तरबंद ब्रिगेड की 532वीं बटालियन का एक अधिकारी और किरयाती ब्रिगेड की 9218वीं बटालियन का एक रिजर्व सैनिक सेना के अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।

Published: undefined

इजरायली सेना को गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से हमास के लड़ाकों से भीषण चुनौती मिल रही है। 7 अक्टूबर को जब हमास ने इज़रायल पर हमला किया और 130 लोगों को बंधक बना लिया, तब से इज़रायल में कम से कम 1,200 नागरिक और सैनिक मारे गए हैं, जबकि हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा में इजरायल के हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 20,000 के पार पहुंच गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: आप सांसद संजय सिंह का दावा, उत्तर प्रदेश में एक ही घर में हैं 4,271 मतदाता पंजीकृत

  • ,
  • एशिया कप: हैंडशेक विवाद से नहीं उबर पा रही पाकिस्तान की टीम, सवालों से बचने के लिए UAE से मैच से पहले रद्द की PC

  • ,
  • रेलवे ने अक्टूबर से टिकट आरक्षण के नियमों में किया बड़ा बदलाव, केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही कर सकेंगे बुकिंग

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: अमेरिका जापानी वाहन निर्माताओं पर टैरिफ लगाना करेगा शुरू और इंश्योरेंस कंपनियों पर सख्त सरकार

  • ,
  • सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक कराने का दिया आदेश