दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: यूक्रेन के बंदरगाह पहुंचा अमेरिकी मिसाइल विध्वंसक, ‘मीडिया की आवाज दबा रही इमरान सरकार’

पाकिस्तान की मीडिया संस्था एपीएनएस ने इस बात पर खेद जताया है कि देश की मौजूदा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार, विज्ञापनों का इस्तेमाल प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निष्पक्ष और वस्तुनिष्ठ रिपोर्टों को दबाने के हथियार के तौर पर कर रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

अमेरिकी मिसाइल विध्वंसक यूक्रेन के बंदरगाह पहुंचा

अमेरिकी नौसेना के अर्ले बुर्क-क्लास गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस रॉस ने यूक्रेन के ओडेसा के दक्षिणी बंदरगाह पहुंच गया है। यूक्रेन की नौसेना के कमांड की प्रेस सेवा ने मंगलवार को बताया, "जहाज अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के विस्तार और यूक्रेन और नाटो के सदस्य देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने की रूपरेखा के तहत आया है।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यूएसएस रॉस डेस्ट्रॉयर ने 13 दिसंबर को काला सागर में प्रवेश किया। इस क्षेत्र का दौरा करने वाला 8वां अमेरिकी नौसेना जहाज बन गया।

Published: undefined

बुर्किना फासो में आतंकी हमले में 35 नागरिकों की मौत

उत्तरी बुर्किना फासो के सौम प्रांत में जिहादियों ने हमला कर 35 नागरिकों की हत्या कर दी, मृतकों में अधिकांश महिलाएं हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन काबोर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेना ने एक बयान में कहा कि जिहादियों के एक बड़े समूह ने सौम प्रांत के आबिंर्डा में सैन्य टुकड़ी और नागरिकों पर एक साथ हमला किया। सैन्य बयान के अनुसार, हिंसा कई घंटों तक चली। सेना ने कहा कि मंगलवार के हमले को सेना द्वारा किए जवाबी हमले में सात सैनिक और 80 आतंकवादी मारे गए। राष्ट्रपति काबोर ने पश्चिमी अफ्रीकी देश में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

Published: undefined

बांग्लादेश : बीएनपी ने मेयर चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई

बांग्लादेश में प्रमुख राजनीतिक दलों ने आगामी 30 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव के लिए कमर कस ली है। विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के उपयोग के बारे में संदेह जताया है। इसने दावा किया है कि सरकार इसे एक साजिश के हिस्से के रूप में इस्तेमाल करेगी। 'ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक, दोनों पार्टियां-अवामी लीग और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी - मेयर चुनाव के लिए 28 दिसंबर को अपने उम्मीदवारों के नाम अंतिम रूप से तय करेंगी।

Published: undefined

'इमरान सरकार विज्ञापन के हथियार के बल पर दबा रही है मीडिया की आवाज'

पाकिस्तान की मीडिया संस्था आल पाकिस्तान न्यूजपेपर्स सोसाइटी (एपीएनएस) ने इस बात पर खेद जताया है कि देश की मौजूदा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार, विज्ञापनों का इस्तेमाल प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निष्पक्ष और वस्तुनिष्ठ रिपोर्टों को दबाने के हथियार के तौर पर कर रही है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि एपीएनएस की कार्यकारी समिति की बैठक में इस बारे में विचार किया गया और सरकार की इस नीति के प्रति विरोध जताया गया।

Published: undefined

देश के विकास के लिए अल्पसंख्यकों को सशक्त बनाएगी सरकार : इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के सभी सदस्यों को पाकिस्तान का बराबर का नागरिक मानती है और राष्ट्र के विकास के लिए इन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक क्षमताओं का इस्तेमाल करने के लिए सशक्त बनाने पर प्रतिबद्ध है। क्रिसमस पर देश और विश्व के ईसाई समुदाय को बधाई संदेश में इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान की स्थापना के पहले ही दिन यह साफ कर दिया था कि देश में सभी धर्मो, समुदायों के लोगों को समानता, स्वतंत्रता और सुरक्षा के समान अधिकार होंगे। इमरान ने कहा कि उनकी सरकार शांतिपूर्ण सहअस्त्वि के सिद्धांत को बनाए रखने और अल्पसंख्यकों समेत सभी नागरिकों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप