दुनिया

बगदाद: अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमला, दागे गए दो रॉकेट, 8 जुलाई को भी दूतावास को बनाया गया था निशाना

इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट दागे जाने की खबर सामने आई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट दागे जाने की खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएफपी ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले, आठ जुलाई को भी अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया गया था। इराकी सेना ने बताया था कि अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट्स से हमला किया गया। ये रॉकेट्स दूतावास के काफी करीब आकर गिरे।

समाचार एजेंसी एएफपी के पत्रकारों ने बताया कि C-RAM डिफेंस सिस्टम को रात के समय एक्टिव होते हुए देखा गया. इराकी सेना ने कहा कि दूतावास को इस हमले में नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन बगदाद के किलेनुमा ग्रीन जोन में दूतावास के आस-पास की जगहों को नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी दूतावास के पास ये हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने ऐलान किया कि ये मध्यपूर्व में जारी अपने मिशन को 2021 के आखिर तक समाप्त कर देगा। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के साथ बातचीत के बाद यह घोषणा की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर, अक्षरधाम इलाके में 422 पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल

  • ,
  • रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली', वेणुगोपाल बोले- लोकतंत्र पर हमला, हम नहीं रहेंगे चुप

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार