दुनिया

ट्रंप या बिडेन, कौन बनेगा राष्ट्रपति: अमेरिकी चुनाव में वोटिंग जारी, अलास्का में सबसे आखिर में होगी वोटिंग

इस चुनाव का पहला वोट न्यू हैम्पशर के दो छोटे शहरों डिक्सविले नॉच और मिल्सफील्ड में डाला दया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के अलावा न्यू हैम्पशर के गवर्नर और संघीय तथा राज्य विधानसभा के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए मतदान किया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनेगा, इसके लिए आज अमेरिकी वोटिंग कर रहे हैं। अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन के बीच सीधा मुकाबला है। भारतीय समय के मुताबिक अमेरिका में मंगलवार को दोपहर करीब 3.30 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 6 बजे) वोटिंग शुरु हो चुकी है। वोटिंग अमेरिकी समय के मुताबिक रात 9 बजे तक या फिर भारती समय के मुताबिक बुधवार सुबह 6.30 बजे तक होगी।

इस चुनाव का पहला वोट न्यू हैम्पशर के दो छोटे शहरों डिक्सविले नॉच और मिल्सफील्ड में डाला दया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के अलावा न्यू हैम्पशर के गवर्नर और संघीय तथा राज्य विधानसभा के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए मतदान किया।

Published: undefined

डिक्सविले नॉच के बाल्म्स रिजार्ट के 'बैलट रूम' में सिर्फ 5 स्थानीय पंजीकृत मतदाताओं में से एक लेस ओटन ने पहला वोट डाला। उन्होंने खुद को रिपब्लिकन बताया लेकिन अपना वोट डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन को दिया। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ओटन कह रहे हैं, "मैं कई मुद्दों पर ट्रंप से सहमत नहीं हूं।" डिक्सविले नॉच में अन्य 4 वोट भी बिडेन के खाते में गए, जबकि मिल्सफील्ड 16 में से 5 वोट ट्रंप को मिले। इसके अलावा पूर्वी तट पर कुछ प्रमुख शहरों में मतदान केंद्र देर से खुले जबकि आखिरी मतदान अलास्का में होगा। इस चुनाव में करीब 9.8 करोड़ मतदाता पहले ही वोट दे चुके हैं।

Published: undefined

अमेरिकी चुनाव अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि देश को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि मंगलवार को नतीजे नहीं आएंगे। ट्रंप-बिडेन की इस चुनावी दौड़ के अलावा यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की सभी 435 सीटों और सीनेट की 100 में से 35 सीटों के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इसके अलावा गवर्नरों के भी चुनाव होने हैं।

इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मेलानिया ट्रंप पिछले तीन दिनों में ट्रंप के चुनावी अभियान में काफी सक्रिय रही थीं। 

Published: undefined

अमेरिका मे ये चुनाव महामारी के बीच हो रहे हैं और अब तक देश में 92,84,261 मामले और 2,31,507 मौतें दर्ज हो चुकी हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा मतदाता पक्षपातपूर्ण झगड़ों, हिंसक नस्लीय संघर्ष और बिगड़ते सामाजिक अन्याय को लेकर चिंतित हैं।

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी और डेमोक्रेट कांग्रेस की प्रचार समिति की अध्यक्ष चेरी बस्टोस ने चुनाव में बिडेन को बहुमत मिलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमारे राष्ट्र का भविष्य और आत्मा दांव पर लगी हुई है।

Published: undefined

अमेरिका में करीब 40 लाख भारतीय मूल के लोग हैं जिनमें से 25 लाख लोग अमेरिकी वोटर हैं। इनमें से करीब 13 लाख भारतीय-अमेरिकी टेक्सास, मिशिगन, फ्लोरिडा और पेन्सिल्वेनिया जैसे अहम राज्यों के मतदाता हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। पेन्सिल्वेनिया में सैकड़ों लोगों को मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में देखा गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined