दुनिया

वॉशिंगटन डीसी: हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का छोटा प्लेन क्रैश, विमानों का परिचालन बाधित

हवाई अड्डे ने बताया कि आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। दुर्घटना के संबंध में अभी विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

वाशिंगटन रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमानों का परिचालन रोक दिया गया है। हवाई अड्डे ने यह जानकारी दी। आपकालीन सेवा एजेंसी ‘डी.सी. फायर और ईएमएस’ ने बुधवार रात को बताया कि वाशिंगटन के बाहरी इलाके में हवाई अड्डे के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है तथा अग्निशमन नौकाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

Published: undefined

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, "रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बुधवार देर रात कहा कि विमान दुर्घटना के बाद आपातकालीन कर्मियों के पहुंचने पर वाशिंगटन क्षेत्र के हवाई अड्डे पर सभी उड़ान और लैंडिंग रोक दी गई है। वाशिंगटन डी.सी. अग्निशमन विभाग ने अलग से कहा कि रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पोटोमैक नदी के आसपास एक छोटे विमान के गिरने की पुष्टि हुई है तथा अग्निशमन नौकाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं।"

हवाई अड्डे ने बताया कि आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। दुर्घटना के संबंध में अभी विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined