दुनिया

दुनिया की खबरें: ब्रिटेन में अवैध लोगों पर शिकंजा, भारतीय समेत सैकड़ों लोग गिरफ्तार और भारत ने पाक को लताड़ा

ऐसी ही एक छापेमारी के दौरान, अधिकारियों ने पश्चिमी लंदन के हिलिंगडन में सात भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिनमें से पांच को अवैध कार्य गतिविधि के लिए हिरासत में लिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

ब्रिटेन में अवैध रूप से काम करने के संदेह में चालकों के खिलाफ सप्ताहभर तक कार्रवाई के तहत अधिकारियों ने कई भारतीयों समेत सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है।

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने इस सप्ताह खुलासा किया कि हाल ही में ‘नेशनवाइड इंटेंसिफिकेशन वीक ऑफ एक्टिविटी’ के तहत ‘ऑपरेशन इक्वलाइज़’ चलाया जिसका उद्देश्य अवैध रूप से काम करने वालों को चिह्नित करना था और आपूर्ति करने वाले चालक के रूप में काम करने वाले प्रवासियों पर ध्यान केंद्रित करना था।

गृह मंत्रालय ने बताया कि 20 से 27 जुलाई के बीच कुल 1,780 व्यक्तियों को रोका गया, जिनमें से 280 प्रवासियों और शरणाथियों को जरूरी दस्तावेजों के बगैर काम करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।

ऐसी ही एक छापेमारी के दौरान, अधिकारियों ने पश्चिमी लंदन के हिलिंगडन में सात भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिनमें से पांच को अवैध कार्य गतिविधि के लिए हिरासत में लिया गया।

ब्रिटेन की सीमा सुरक्षा और शरण मंत्री डेम एंजेला ईगल ने कहा, ‘‘अवैध कामकाज हमारी सीमा सुरक्षा को कमजोर करता है और हम इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसीलिए हमने पूरे ब्रिटेन में अपनी प्रवर्तन गतिविधियों को तेज कर दिया है ताकि उन लोगों पर नकेल कसी जा सके जो सोचते हैं कि वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन सिस्टम और रोजगार कानूनों से बच सकते हैं।’’

यह कार्रवाई गृह मंत्रालय द्वारा पिछले महीने जारी की गई उस चेतावनी के बाद की गई है, जिसमें कहा गया था कि खाद्य पदार्थ की अपूर्ति व्यवसाय में लगे लोगों को इमिग्रेशन सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए पकड़े जाने पर उनके लिए शरण पाने से जुड़ी सहायता बंद की जा सकती है।

Published: undefined

परमाणु हथियारों की धमकी पर भारत ने पाक का लताड़ा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के परमाणु बम को लेकर दी गई धमकी पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया आई है। भारत ने आसिम मुनीर के परमाणु धमकी वाले बयान की निंदा करते हुए गैर-जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा कि परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी चाल है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर आसिम मुनीर की निंदा की। प्रवक्ता ने बयान में कहा, "हमारा ध्यान पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए एक बयान की ओर गया है। परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है।"

उन्होंने कहा, "इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के परमाणु कमांड और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए मजबूर करते हैं, खासकर जब वहां की सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिलकर काम करती है।"

विदेश मंत्रालय ने कहा, "यह खेदजनक है कि ये टिप्पणियां एक मित्र देश (अमेरिका) की धरती से की गईं। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा।"

आसिम मुनीर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों को लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है।

Published: undefined

ट्रंप-पुतिन वार्ता से पहले रूस पर यूक्रेन के ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत

यूक्रेन ने रूस के निजनी नोवगोरोद शहर में दो औद्योगिक क्षेत्रों पर ड्रोन हमले किए, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। क्षेत्र के गवर्नर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ये हमले अमेरिका के अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस हफ्ते प्रस्तावित शिखर वार्ता से पहले किए गए हैं। इस वार्ता में पुतिन का जोर ट्रंप को एक ऐसे शांति समझौते के लिए राजी करने पर होगा, जो रूस के हित में हो।

निजनी नोवगोरोद के गवर्नर ग्लीब निकितिन ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि यूक्रेनी ड्रोन विमानों ने दो “औद्योगिक क्षेत्रों” को निशाना बनाया, जिससे तीन लोगों के हताहत होने के साथ-साथ भारी नुकसान होने की खबर है।

यूक्रेन के एक अधिकारी ने दावा किया कि देश की सुरक्षा सेवाओं (एसबीयू) द्वारा संचालित कम से कम चार ड्रोन ने अरजामास शहर में एक संयंत्र को निशाना बनाया, जहां ‘खिनजल 32’ और ‘खिनजल 101’ मिसाइल के घटक तैयार किए जाते हैं।

अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि प्लांडिन संयंत्र में ‘खिनजल 32’ और ‘खिनजल 101’ मिसाइल के लिए जाइरोस्कोपिक उपकरण, नियंत्रण प्रणाली और कंप्यूटर सिस्टम का उत्पादन किया जाता है।

उन्होंने प्लांडिन संयंत्र को एक “वैध लक्ष्य” बताया, क्योंकि यह रूस के सैन्य-औद्योगिक परिसर का हिस्सा है, जो यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए काम करता है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात और सोमवार सुबह कई रूसी क्षेत्रों के साथ-साथ क्रीमिया प्रायद्वीप के ऊपर यूक्रेन के कुल 39 ड्रोन को निष्क्रिय या नष्ट कर दिया। क्रीमिया पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था।

Published: undefined

भूस्खलन में नौ लोगों की मौत, पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान में बाढ़ से तबाही

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित क्षेत्र में बाढ़ से क्षतिग्रस्त दरिया की मरम्मत के दौरान भूस्खलन में दबकर नौ स्वयंसेवकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात दान्योर नाले पर घटी जब भारी मात्रा में मिट्टी श्रमिकों पर गिर गयी और मलबे के नीचे दबने से कई लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया तथा स्थानीय निवासियों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया।

अस्पताल के अधिकारियों ने नौ मौतों की पुष्टि की और चेतावनी दी है कि और लोग फंसे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है।

एक अलग घटना में, पिछले शुक्रवार को शीशपर ग्लेशियर से बनी एक झील के तटबंध टूटने से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अचानक आई बाढ़ के चलते पाकिस्तान को चीन से जोड़ने वाले काराकोरम राजमार्ग का एक हिस्सा बह गया।

‘द डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ ने सुरक्षात्मक दीवारों को नष्ट कर दिया, कृषि भूमि को नुकसान पहुंचाया तथा 50 से अधिक घरों को खतरा पैदा हो गया।

अधिकारियों ने कहा कि यह 2018 के बाद से हसनाबाद दरिया में आई सबसे भीषण बाढ़ थी, जिससे अलीबाद और आसपास के गांवों की सिंचाई और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो गई और हुंजा की अधिकांश आबादी का मुख्य सड़क संपर्क टूट गया।

हुंजा और नगर के लिए गिलगित-बाल्टिस्तान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीबीडीएमए) के सहायक निदेशक जुबैर अहमद खान ने कहा, ‘‘बाढ़ 2018 के बाद से दरिया में आयी सबसे भीषण बाढ़ थी।’’

बाढ़ ने क्षेत्र के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित किया। नगर खास में होपर वैली मार्ग अवरुद्ध हो गया, टोकोरकोट गांव में एक पुल बह गया और शिमशाल घाटी में एकमात्र पहुंच मार्ग तथा तटबंधों को नुकसान पहुंचा।

सिंचाई और पेयजल आपूर्ति प्रणालियों की बहाली ठप हो गई, जिससे कुछ क्षेत्रों में हजारों लोग पीने के पानी से वंचित रह गए।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस वर्ष बार-बार चलने वाली गर्म लहरों (हीटवेव) और रिकॉर्ड तोड़ तापमान ने ग्लेशियरों के पिघलने की गति को तेज कर दिया है, जिससे इस क्षेत्र में ऐसी घटनाओं की आवृत्ति बढ़ गई है।

Published: undefined

जापान में मूसलाधार बारिश से बाढ़ एवं भूस्खलन, कई लोग लापता

जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू में पिछले सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं जिनमें कई लोग लापता हो गए और कई घायल हुए हैं। बारिश ने ‘बॉन’ बौद्ध अवकाश सप्ताह के दौरान यात्रा को भी प्रभावित किया है।

बीते सप्ताह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के बाद कागोशिमा प्रांत में एक व्यक्ति लापता है और चार लोग घायल हुए हैं। क्षेत्र में बनी कम दबाव की प्रणाली की वजह से क्यूशू के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश हुई।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने सोमवार तड़के कुमामोतो में उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की तथा अग्निशमन और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कुमामोतो और अन्य छह प्रांतों में हजारों लोगों को निकालने की सलाह दी। क्षेत्र में बचावकर्मी कई लोगों की तलाश कर रहे हैं।

कुमामोतो में तीन लोगों का परिवार भूस्खलन की चपेट में आ गया। परिवार के दो सदस्यों को जीवित निकाल लिया गया, जबकि तीसरा अब भी लापता है। प्रांत के अन्य हिस्सों में दो और लोग लापता हैं।

कुमामोतो और नजदीकी फुकुओका प्रांत में उफनती नदियों में बह जाने के बाद कई अन्य लोगों के लापता होने की खबर है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined