दुनिया

दुनिया की खबरें: गाजा सीजफायर को लेकर ट्रंप ने फिर दी हमास को चेतावनी और पाकिस्तान छोड़कर जा रही दिग्गज कंपनियां

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर को लेकर तेजी से काम आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि मुझे बताया गया है कि पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो जाना चाहिए और मैं सभी से तेजी से आगे बढ़ने का अनुरोध करता हूं। मैं इस सदियों पुराने 'संघर्ष' पर नजर रखता रहूंगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

गाजा में सीजफायर के प्लान पर चर्चा करने के लिए हमास का प्रतिनिधिमंडल मिस्र पहुंच चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20 सूत्रीय योजना पर अगर बात बन जाती है, तो चरणबद्ध तरीके से दोनों पक्ष आगे बढ़ेंगे। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी जारी की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "इजरायल के आसपास के कई देशों, सच कहूं तो, मुस्लिम, अरब, और कई अन्य देशों ने हमास के साथ अच्छी बैठक की हैं और ऐसा लग रहा है कि यह काम कर रहा है। हम थोड़ा इंतजार करेंगे और देखेंगे कि इसका क्या नतीजा निकलता है।"

वहीं अमेरिका में शटडाउन को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब अभी हो रहा है और यह सब डेमोक्रेट्स की वजह से है। डेमोक्रेट्स अपने शटडाउन के कारण बहुत सारी नौकरियां खत्म कर रहे हैं।

इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "इस सप्ताह के अंत तक हमास और दुनिया भर के देशों (अरब, मुस्लिम और अन्य सभी) के साथ बंधकों को रिहा करने, गाजा में युद्ध समाप्त करने और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मध्य पूर्व में शांति की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर बहुत सकारात्मक चर्चा हुई है।"

उन्होंने आगे कहा कि ये वार्ताएं बहुत सफल रही हैं और तेजी से आगे बढ़ रही हैं। तकनीकी टीमें सोमवार को मिस्र में फिर से बैठक करेंगी ताकि आखिरी डिटेल्स पर काम किया जा सके और उन्हें स्पष्ट किया जा सके।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर को लेकर तेजी से काम आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि मुझे बताया गया है कि पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो जाना चाहिए और मैं सभी से तेजी से आगे बढ़ने का अनुरोध करता हूं। मैं इस सदियों पुराने 'संघर्ष' पर नजर रखता रहूंगा। समय की बहुत आवश्यकता है, वरना भारी रक्तपात होगा—ऐसा कुछ जिसे कोई नहीं देखना चाहता!

Published: undefined

पाकिस्तान छोड़कर जा रही दिग्गज कंपनियां

कंगाल पाकिस्तान को ताबड़तोड़ झटके लग रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां पाकिस्तान से अपना बिजनेस समेटकर निकल रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बाहर जाने को लेकर इस्लामाबाद में चिंता बढ़ रही है। भ्रष्टाचार, आतंकवाद और नियामक बाधाओं ने इन कंपनियों के लिए देश में काम करना मुश्किल बना दिया है।

पाकिस्तान मीडिया डॉन की एक रिपोर्ट में भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के देश छोड़ने का जिक्र किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान दुनिया का पांचवां सबसे अधिक आबादी वाला देश है। यहां 24 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, इसके बावजूद ये कंपनियां देश छोड़ रही हैं।

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने महीने भर पहले पाकिस्तान में अपना दुकान समेट लिया। इसके बाद यामाहा और फिर हालिया अपडेट में प्रॉक्टर एंड गैंबल भी पाकिस्तान से निकल गई। इसके अलावा शेल (एलएनजी की ओर वैश्विक झुकाव के तहत खुदरा ईंधन से बाहर निकलना), उबर और फाइजर ने भी पाकिस्तान को टाटा बाय-बाय बोल दिया।

इसका मुख्य कारण आर्थिक अस्थिरता, अनियंत्रित मुद्रास्फीति, मुद्रा अवमूल्यन, नीतिगत अराजकता और सुरक्षा संबंधी मुद्दों जैसी व्यापक चिंताएं हैं। प्रमुख वैश्विक वित्तीय विशेषज्ञ यूसुफ नजर के अनुसार, इसका मुख्य कारण बाजार की दीर्घकालिक क्षमता का आकलन है।

Published: undefined

हमास ने कैदी विनिमय के लिए शांति वार्ता की शर्तें रखीं

फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) ने इजरायली बंदियों और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई से जुड़े अपने "20-सूत्रीय योजना" के क्रियान्वयन के लिए कड़े शर्तें रखीं हैं। इनमें पूर्ण युद्धविराम, गाजा पट्टी के घनी आबादी वाले इलाकों से इजरायली सेना की वापसी और अन्य सुरक्षा संबंधी मांगें शामिल हैं।

6 अक्टूबर को मिस्र में अमेरिका द्वारा प्रस्तावित इस "20-सूत्रीय योजना" के तहत हमास और इजरायल के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता प्रारंभ होने जा रही है, जिसमें युद्ध विराम, कैदियों की रिहाई, और इजरायली सैनिकों की प्रारंभिक वापसी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा होगी।

हमास के सूत्रों के अनुसार, कैदी विनिमय के लिए वे प्रमुख शर्तें रख रहे हैं, जिनमें पूर्ण युद्धविराम का कड़ाई से पालन होना, जनवरी में हुए पिछले युद्धविराम समझौते के दौरान इजरायली सेना का अपने पूर्व ठिकानों पर वापस लौटना, और इजरायली वायुसेना द्वारा प्रतिदिन कम से कम 10 घंटे तक लड़ाकू विमानों व ड्रोन की उड़ानें रोकना शामिल है। खासकर बंदियों की रिहाई के दिन यह अवधि 12 तक बढ़ाने की मांग की गई है।

वार्ता संभावित रूप से एक सप्ताह या इससे अधिक अवधि तक चल सकती है, और हमास इस पूरे समय में इन उपायों के कठोर पालन की मांग करता रहेगा।

Published: undefined

साइबर क्राइम अलर्ट: ऑस्ट्रेलिया में एक साल में 40 फीसदी लोग साइबर अपराध के हुए शिकार

ऑस्ट्रेलिया में साइबर अपराध को लेकर एक सरकारी रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में 40 प्रतिशत से अधिक लोग एक साल में कई अलग-अलग साइबर अपराध के शिकार हुए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई अपराध विज्ञान संस्थान (एआईसी) की तरफ से सोमवार को "ऑस्ट्रेलिया में साइबर अपराध 2024" रिपोर्ट प्रकाशित की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार सभी पीड़ितों में से 42.1 प्रतिशत लोग एक ही साल में कई प्रकार के साइबर अपराधों के शिकार हुए।

रिपोर्ट में साइबर अपराध के चार प्रमुख प्रकारों के बारे में बताया गया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अनुसार ऑनलाइन दुर्व्यवहार और उत्पीड़न, मैलवेयर, पहचान संबंधी अपराध और दुरुपयोग, धोखाधड़ी एवं घोटाले पर ज्यादा फोकस रखा गया। रिपोर्ट के अनुसार 47.4 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने 2024 में किसी न किसी साइबर अपराध का शिकार होने की सूचना दी।

एआईसी सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 10,335 ऑस्ट्रेलियाई लोगों में से 26.8 प्रतिशत लोग ऑनलाइन दुर्व्यवहार और उत्पीड़न (साइबर अपराध) के शिकार हुए, इसके बाद पहचान संबंधी अपराध और दुरुपयोग के शिकार हुए। सभी पीड़ितों में से 6.6 प्रतिशत लोग सभी चार प्रकार के साइबर अपराधों के शिकार हुए।

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस (एएफपी) के साइबर कमांडर ग्रीम मार्शल ने कहा कि रिपोर्ट बताती है कि साइबर अपराध की रोकथाम ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए एक बार के प्रयास के बजाय एक दैनिक आदत होनी चाहिए।

Published: undefined

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश और तूफान से तबाही, चार की मौत, 28 घायल

पाकिस्तान के पंजाब में भारी बारिश और तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश का असर कई जिलों पर पड़ा है, जहां छत और दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता के हवाले से दी।

प्रमुख पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट समा टीवी ने बचाव कार्य में लगे लोगों के हवाले से बताया कि तंदलियानवाला में एक छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। वहीं ननकाना साहिब के आस-पास के गांवों में भी ऐसी ही घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। कसूर में भी एक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। शेखपुरा के मनावाला में भी मौसम की मार का निशाना बने, यहां तीन लोग घायल हो गए।

वहीं, तूफान के कारण लाहौर में इमारतों के कुछ हिस्से गिरने से दो लोग घायल हो गए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब में रिकॉर्ड बारिश हुई है।

पीडीएमए प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटों में रावलपिंडी, मुर्री, गल्यात, अटक, लाहौर, झेलम, गुजरात, सियालकोट और गुजरांवाला सहित अधिकांश जिलों में बारिश जारी रहने की आशंका है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined