IPL 2024

IPL 2023: जिस खिलाड़ी से छिनी थी कप्तानी अब ऋषभ पंत की जगह वही संभालेगा टीम की कमान! जल्द होगा ऐलान

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाने का फैसला किया है। वॉर्नर को आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है।वो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे थे और उनकी अगुवाई में टीम आईपीएल चैंपियन भी बनी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

सड़क हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की क्रिकेट में वापसी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल आईपीएल को लेकर चर्चाएं थी की IPL 2023 में क्या ऋषभ वापसी कर पाएंगे, इसका जवाब फिलहाल ना ही है।

ऋषभ की फिलहाल आईपीएल में वापनी ना होने के बीच दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर भी चर्चा हो रही है। इन्हीं सवालों के बीच खबर है कि दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को दी गई है, हालांकि आधिकारी बयान अभी नहीं आया है।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने अगले सीजन के लिए अपना कप्तान तय कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दें, ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट की वजह से इस वक्त अस्पताल में हैं। उनका आईपीएल तक फिट हो पाना मुश्किल है।

इसी वजह से डेविड वॉर्नर को कप्तानी सौंपी गई है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और उसमें आग लग गई थी। इसमें पंत काफी चोटिल हो गए थे और इस वक्त उनका इलाज चल रहा है। इलाज के लिए उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया गया है।

Published: undefined

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाने का फैसला किया है। वॉर्नर को आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है।वो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे थे और उनकी अगुवाई में टीम आईपीएल चैंपियन भी बनी है। हालांकि विवाद के बाद वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तानी से हटा दिया था जिसके बाद उन्होंने भी टीम छोड़ दी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined