आईपीएल-2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) ने अपने नाम किया। ये आरसीबी की पहली ट्रॉफी है।
इस सीजन कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों ने फैंस को प्रभावित किया। इन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखते हुए फैंस को लगता है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।
Published: undefined
1. वैभव सूर्यवंशी: राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 साल के इस युवा खिलाड़ी ने 296.56 की औसत के साथ 252 रन बनाए। इस दौरान एक शतक भी शामिल था। सूर्यवंशी को सुपर 'स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' खिताब से भी नवाजा गया। उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में भी चुना गया है।
2. साई किशोर: गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। साई किशोर ने 15 मुकाबलों में 19 शिकार किए। वह एशियन गेम्स 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
3. प्रियांश आर्या: पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने 17 मैच खेले, जिसमें 475 रन बनाए। इस दौरान प्रियांश के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक आए।
4. यश दयाल: आरसीबी के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी वैरिएशन से सभी को प्रभावित किया। दयाल को नई गेंद और डेथ ओवर्स का माहिर गेंदबाज माना जाता है।
आईपीएल-2022 में दयाल ने नौ मैच खेले, जिसमें 11 शिकार किए। आईपीएल-2024 में दयाल ने 15 विकेट चटकाए। यही वजह रही कि मेगा ऑक्शन में दयाल को पांच करोड़ रुपये में रिटेन किया गया। उन्होंने इस सीजन 15 मुकाबलों में 13 विकेट अपने नाम किए।
Published: undefined
5. प्रभसिमरन सिंह: आईपीएल-2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रभसिमरन ने 17 मुकाबलों में 160.53 की औसत के साथ 549 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक शामिल रहे। पिछले सीजन में प्रभसिमरन 334 रन जड़े थे। वह भारत के टॉप ऑर्डर को मजबूत कर सकते हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined