IPL 2024

IPL 2023: KKR के खिलाफ दिल्ली के लिए 'करो या मरो' की स्थिति, कप की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी

एक तरफ डेविड वॉर्नर की अगुवाई में दिल्ली की टीम इस सीजन की अपनी पहली जीत तलाश करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं, 5 में से 2 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में 7वें स्थान पर मौजूद कोलकाता अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमें इस मैच में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली खेलने उतरेंगी। वहीं आज होने वाला दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दिल्ली में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

Published: undefined

एक तरफ डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई में दिल्ली की टीम इस सीजन की अपनी पहली जीत तलाश करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं, 5 में से 2 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में 7वें स्थान पर मौजूद कोलकाता अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। दिल्ली के लिए आज का मुकाबला 'करो या मरो' वाला होगा। खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली की टीम अब तक इस सीजन में 5 मैच गंवा चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती है तो प्लेआफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जायेंगे। ऐसे में दिल्ली की टीम को हर हाल में कोलकाता को हराना होगा।

Published: undefined

हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 31 मैच खेले गए हैं। इनमे से 14 दिल्ली ने जीत, जबकि 16 में कोलकाता को सफलता मिली। वहीं, एक मैच का परिणाम नहीं निकल सकता। यानि दोनों टीमों के बीच हमेशा से कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।

इस सीजन की बात करें तो केकेआर की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेल हैं।. जिसमें सिर्फ 2 में टीम को जीत मिली है। तीन हार के साथ केकेआर की टीम 4 प्वाइंट्स लेकर नंबर 7 पर बनी हुई हैं। वहीं, दिल्ली की बात करें तो दिल्ली ने 5 मैच खेले हैं और उसे सभी मैचों में हार मिली है। ऐसे में अब दिल्ली केकेआर को हराकर अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी।

Published: undefined

पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा, बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। साथ ही यह मैदान काफी छोटा है, जिसके कारण बल्लेबाज सरलता से बड़े शॉट जड़ने में कामयाब रहते हैं। साथ में यहां की आउटफील्ड भी काफी तेज है। इसका मतलब है कि यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को नई गेंद से मदद करती है। यहां स्पिनर्स के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में 4 मैच पहली पारी में और 9 मैच दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीमों ने अपने नाम किए हैं। इस पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 139 और दूसरी पारी की एवरेज स्कोर 133 रन है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन 213 और सबसे कम रन 120 बनाए गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined