IPL 2024

IPL 2023 : RCB ने आखिरी ओवर में राजस्थान को 7 रन से हराया, मैक्सवेल- डु प्लेसिस के कमाल से मिली जीत

190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान को सिराज ने पहले ही ओवर में सबसे बड़ा झटका दिया। उन्होंने बटलर को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि यशस्वी जासवाल और देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान को मैच में वापसी करा दी थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

आईपीएल 2023 में रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी है। रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा। मैच का निर्णय अंतिम ओवर में आया और आरसीबी राजस्थान को 7 रन से हराने में कामयाब रही। आरसीबी की ये लगातार दूसरी जीत है, वहीं राजस्थान की दूसरी हार।

190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान को सिराज ने पहले ही ओवर में सबसे बड़ा झटका दिया। उन्होंने बटलर को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि यशस्वी जासवाल और देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान को मैच में वापसी करा दी थी। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप हुई। पडिक्कल ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। डेविड विली ने पडिक्कल को कोहली के हाथों कैच आउट कराके इस पार्टनरशिप का अंत किया।

Published: undefined

कुछ देर बाद राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल का भी विकेट खो दिया, जो हर्षल पटेल की गेंद पर कोहली के हाथों ही लपके गए। यशस्वी ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने आरआर को मैच में बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली। सैमसन 22 रनों के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल का शिकार बने। ध्रुव जुरेल ने भी तेज पारी खेली। पर हेटमायर के आउट होने के बाद राजस्थान की पकड़ मैच से छूटने लगी और इस तरह आरसीबी अंत में मैच को 7 रन से जीतने में कामयाब रही।

 इससे पहले फाफ डुप्लेसी (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के शानदार अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रेंट बोल्ट ने कप्तान विराट कोहली को पहली ही गेंद पर पगबाधा किया और अपने अगले यानी पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शाहबाज अहमद को भी आउट कर दिया। शाहबाज दो रन ही बना सके।

Published: undefined

12 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद डुप्लेसी और मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 127 रन की शानदार साझेदारी की। दोनों ने अर्धशतक लगाने के साथ-साथ शतकीय साझेदारी भी की। हालांकि इसके बाद फिर से बेंगलुरु ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पारी की गति धीमी हुई। यही कारण है कि वे 200 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाए जबकि एक समय वे 200 के पार पहुंचते नजर आ रहे थे।

Published: undefined

डुप्लेसी ने 39 गेंदों पर 62 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए जबकि मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 77 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए। डुप्लेसी रन आउट हुए और मैक्सवेल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश में लपके गए। इनके बाद दिनेश कार्तिक ने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाये और पारी के आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए।

बेंगलुरु के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। राजस्थान के गेंदबाजों ने 10 वाइड सहित कुल 13 अतिरिक्त रन दिए। राजस्थान की तरफ से बोल्ट और संदीप ने दो-दो विकेट लिए जबकि अश्विन और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined