इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। 21 मई तक ग्रुप स्टेज के मैच होंगे. जबकि खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।
आपको बता दें, इस बार भी टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। पिछली बार गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। गुजरात ने पहली बार आईपीएल में खेला था।
Published: 17 Feb 2023, 5:17 PM IST
आईपीएल 2023 सीजन का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। 18 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे।
आपको बता दें, सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर एक टीम ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलेगी। इस दौरान प्रत्येक टीम को 7 मैच अपने घर में खेलने होंगे, जबकि बाकी 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर में खेलने होंगे। इस तरह हर एक टीम 7 होम और 7 अवे मैच खेलेगी।
Published: 17 Feb 2023, 5:17 PM IST
आईपीएल 2023 का आयोजन अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ सहित कुल 12 शहरों में होगा। हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मुंबई, राजस्थान, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ की टीम है, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई, पंजाब, सनराइजर्स, बैंगलोर और गुजरात को शामिल किया है।
Published: 17 Feb 2023, 5:17 PM IST
मुंबई इंडियंस स्क्वाड: रोहित शर्मा,कैमरन ग्रीन, झाय रिचर्डसन, पीयूष चावला, ड्वेन यानसन, शम्स मुलानी, राघव गोयल, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, बेहरनडॉर्फ, अर्जुन तेंदुलकर, आकाश मधवाल, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्रेविस, आर्चर, बुमराह।
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड: एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेवन कॉनवे, मोइन अली, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, सुभ्रांशू सेनापति, मिचेल सैंटनर, महीष पथिराना, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाति रायडू, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्षणा, प्रशांत सोलंकी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल और भगत वर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड: अब्दुल समद, एडेन मार्करम, फजलाक फारूखी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वॉशिंगटन सुंदर, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासन, आदिल रशीद, मयंक मार्कंडेय, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड: श्रेयस अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, टिम साउदी, लॉकी फर्गुसन, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजा, एन जगदीशन,वैभव अरोड़ा,मंदीप सिंह,लिट्टन दास,कुलवंत खेजरोलिया,सुयश शर्मा।
पंजाब किंग्स स्क्वाड: शिखर धवन (कप्तान), सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, विदवत कवरेप्पा, मोहित राठी, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, अथर्व ताइदे, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, शाहरुख खान, लियम लिविंग्सटन, हरप्रीत बराड़, राज बावा।
राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड:संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, दीपक पडिक्कल, जॉस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा। जेसन होल्डर, जेसन होल्डर, एडम जैंपा, जो रूट, डोनोवन फरेरा, केएस आसिफ,अब्दुल पीए, आकाश वशिष्ट,कुणाल राठौर,मुरुगन अश्विन
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड: ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, सरफराज अहमद, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, खलील अहमद, लुंगी एन्गिडी, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, मुस्तिफिजुर रहमान, और विकी ओस्तवाल, इशांत शर्मा , फिल साल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, राइली रूसो
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वाड: फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोड़, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, रीस टॉपले ,हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भंदागे, अविनाश सिंह, राजन कुमार,सोनू यादव
गुजरात टाइटंस स्क्वाड: हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, साई किशोर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान,यश दयाल, प्रदीप सांगवान, मोहम्मद शमी, अलजारी जोसफ और नूर अहमद, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, केन विलियमसन, शिवम मावी, जॉश लिटिल, मोहित शर्मा और उर्विल पटेल।
लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड: केएल राहुल, आयुष बडोनी, कर्ण शर्मा, मनन वोहरा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई,क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णाप्पा गौतम, दीपक हु्ड्डा, काइल मायेर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मार्क वुड, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युदवीर सिंह, नवीनउल हक, डेनियल सैम्स।
Published: 17 Feb 2023, 5:17 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Feb 2023, 5:17 PM IST