IPL 2025

IPL 2025: ‘ऑरेंज कैप’ की रेस में साई सुदर्शन और कोहली, सूर्यकुमार भी ज्यादा नहीं हैं पीछे, SKY को बस इतने रन की जरूरत!

इस सीजन में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-3 में बने हए हैं। अगर राजस्थान के खिलाफ उनका बल्ला चलता है तो वह टेबल टॉपर बन सकते हैं।

 ‘ऑरेंज कैप’ की रेस में साई सुदर्शन और कोहली
‘ऑरेंज कैप’ की रेस में साई सुदर्शन और कोहली 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। दोनों बल्लेबाजों के सिर पर इस सीजन ऑरेंज कैप सजी है। पहले पायदान पर जहां साई सुदर्शन हैं तो वहीं, दूसरे स्थान पर विराट कोहली। लेकिन, अब उनसे ऑरेंज कैप छीना जा सकता है। मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के सिर पर ये सज सकती है। गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के सामने उतरेंगे।

Published: undefined

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैंच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से मैच का प्रसारण शुरू होगा।

इस सीजन में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-3 में बने हए हैं। अगर राजस्थान के खिलाफ उनका बल्ला चलता है तो वह टेबल टॉपर बन सकते हैं।

Published: undefined

ऑरेंज कैप की रेस में पहले पायदान पर गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं। उन्होंने इस सीजन में 9 मैच की 9 पारियों में 456 रन बनाए हैं। साई के बल्ले से 5 हाफ सेंचुरी आई है। उनके बल्ले से 46 चौके और 16 छक्के आए। दूसरे नंबर पर रन मशीन विराट कोहली हैं, जिन्होंने 10 मैच की 10 पारियों में 443 रन बनाए हैं। विराट के बल्ले से 6 हाफ सेंचुरी आई है। विराट के बल्ले से 39 चौके और 13 छक्के आए। 10 मैच की 10 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने 427 रन बनाए। सूर्यकुमार के बल्ले से 3 हाफ सेंचुरी आई। उनके बल्ले से 42 चौके और 23 छक्के निकले।

Published: undefined

राजस्थान के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव अगर 30 रनों की पारी खेलते हैं तो वह साई सुदर्शन के 456 रनों से आगे निकल जाएंगे। दूसरी ओर जयपुर के मैदान में प्लेऑफ में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वहीं, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे