IPL 2025

IPL पर कोरोना का साया! KKR के दो खिलाड़ी निकले पॉजिटिव, रद्द हुआ RCB के साथ होने वाला आज का मैच

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “वरुण और संदीप कोरोना पॉजिटिव आए हैं और इससे आरसीबी खेमें में चिंता बढ़ गई है। आज होने वाले खेल को रद्द कर दिया गया है।”

फोटो: @KKRider
फोटो: @KKRider 

देश भर में कोरोना के कहर के बीच अब IPL में भी कोरोना का अटैक देखने को मिला है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 30वां मैच रद्द कर दिया गया है।

Published: undefined

कोविड की चपेट में आने वाले ये खिलाड़ी- वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर हैं। एएनआई में छपी खबर में बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “वरुण और संदीप कोरोना पॉजिटिव आए हैं और इससे आरसीबी खेमें में चिंता बढ़ गई है। आज होने वाले खेल को रद्द कर दिया गया है।”

ये पहला मौका नहीं है जब आईपीएल 2021 के बायो बबल के अंदर किसी खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हो। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, कोलकाता के नितीश राणा और वानखेड़े स्टेडियम के कुछ ग्राउंड स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

आपको बता दें, भारत में तेजी के फैल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से पिछले 24 घंटों कुल 3,417 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि कुल 3,68.147 लोग इस जानलेवा वायरस से जूझ रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined