इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का हर मैच रोमांचक होता जा रहा है। पल पल चीजे बदल रही है। फिर चाहे बात पर्पल कैप की हो या फिर ऑरेंज कैप की। पर्पल कैप की बात करें तो गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास है। शमी आईपीएल 2023 में 10 मैच में 18 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में पहले नंबर पर बने हुए है। वहीं, उनके साथी खिलाड़ी राशिद खान भी 18 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे 17 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर है।
Published: undefined
मोहम्मद शमी - 18
राशिद खान - 18
तुषार देशपांडे - 17
अर्शदीप सिंह - 16
पियूष चावला - 15
आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। हालांकि हसरंगा पर्पल कैप हासिल करने से चूक गए थे। हसरंगा ने 2022 में 26 विकेट चटकाए थे। उनके बाद तीसरे स्थान पर कगिसो रबाडा थे, जिन्होंने 23 विकेट हासिल किए थे और चौथे नंबर पर युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने 22 विकेट हासिल किए थे तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 21 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर रहे।
Published: undefined
वहीं आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 37 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ की ओर मजबूती से अपने कदम बढ़ा दिए। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 36 रन की अपनी पारी में विराट कोहली को ऑरेंज कैप की रेस में पीछे छोड़ दिया है। विराट चौथे से पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।
Published: undefined
फाफ डु प्लेसिस- 466
यशस्वी जायसवाल - 442
डेवोन कॉनवे -414
शुभमन गिल- 375
विराट कोहली- 364
आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप पर जोस बटलर ने कब्जा जमाया था। बटलर ने 627 रन बनाए थे। उस दौरान अन्य कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं था। दूसरे नंबर पर केएल राहुल थे, जिन्होंने 537 रन बनाए थे। इसके बाद क्विंटन डिकॉक 502 रन के साथ तीसरे पायदान पर तो फाफ डु प्लेसिस 443 रन के साथ चौथे और डेविड वॉर्नर 427 रन बनाकर पांचवें पायदान पर रहे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined