आईपीएल 2024 का आज अहमदाबाद में पहला क्वालिफायर होगा। इसमें टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर दूसरे स्थान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। एक दिन पहले हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को हराकर लीग स्टेज 17 अंकों के साथ खत्म किया था। वहीं, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी वजह से राजस्थान को भी एक ही अंक मिला है और उसके भी हैदराबाद के बराबर 17 पॉइंट थे। लेकिन, बेहतर नेट रनरेट के कारण हैदराबाद दूसरे स्थान पर रहा।
केकेआर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली पहली टीम थी। वहीं, हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया। अब अगर वो क्वालिफायर-1 हारती भी है तो उसके पास फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका भी होगा। हालांकि, हैदराबाद के हौसले बुलंद होंगे क्योंकि उसने रविवार को अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की। वहीं, केकेआर का मुकाबला बारिश में धुल गया। केकेआर ने एक तरह से अपना आखिरी मैच 11 मई को खेला था।
Published: undefined
पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई पैट कमिंस करेंगे, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम रही जिसने 14 मैच खेले और 9 जीत व 3 हार के साथ सर्वाधिक 20 अंक लेकर वो अंक तालिका में नंबर.1 पायदान पर रही। वहीं, दूसरी तरफ है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जिसने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 8 जीत दर्ज की और 5 मैचों में उसे हार मिली, वे 17 अंकों के साथ अंक तालिका में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान रॉयल्स से एक स्थान ऊपर दूसरे स्थान पर रही।
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होने वाली है। इस मैच का आयोजन विश्व के सबसे क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस ग्राउंड पर मौजूदा आईपीएल सीजन में कई रिकॉर्ड बने हैं। यहां की पिच बल्लेबाजों को रास आई है और एक बार फिर नजारा कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। इस पिच पर गुजरात और दिल्ली के बीच हुए मैच को छोड़ दें तो और कोई भी मुकाबला लो-स्कोरिंग मैच नहीं रहा है।
Published: undefined
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत
कोलकाता नाईट राइडर्स की संभावित XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined