IPL 2024

IPL 13 में आज दूसरे मुकाबले में बैंगलोर और मुंबई की टीम होगी आमने सामने, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के ओवर ऑल आंकड़ें देखे जाएं तो मुबंई की टीम भारी पड़ी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

आईपीएल 2023 का आज दूसरा डबल हेडर मुकाबला होने वाला है। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। जो दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा, वहीं दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुंबई इंडियन के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

आज के दूसरे मुकाबले यानी बैंगलोर और मुंबई के मैच की बात करें तो दोनों ही टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। आरसीबी की टीम ने पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। बीते तीन सीजन से बेंगलोर की टीम लगातार प्लेऑफ में पहुंची है। वहीं आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था। बीते सीजन में मुंबई की टीम 14 में से चार मैच ही जीत पाई थी। लेकिन इस सीजन में मुंबई की टीम पहले से बेहतर है।

Published: undefined

दोनों टीमों के हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के ओवर ऑल आंकड़ें देखे जाएं तो मुबंई की टीम भारी पड़ी है। अब तक दोनों टीमों के बीच 30 मैच खेले गए हैं जिनमें आरसीबी ने 13 और मुंबई ने 17 मैच जीते हैं, लेकिन पिछले 5 मैचों को अगर देखा जाए तो मुंबई की टीम सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई है।

Published: undefined

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

विराट कोहली ने पिछले 10 मैच में 111.55 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं। फाफ डु प्लेसिस ने पिछले 10 IPL मैच में 129.75 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं। ईशान किशन ने पिछले 10 मैच में 116.82 की स्ट्राइक रेट से 243 विकेट झटके हैं। वनिंदु हसरंगा ने पिछले 10 मैच में 6.91 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। हर्षल ने पिछले 10 मैच में 8.41 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।

Published: undefined

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डू प्लेसिस( कप्तान), फिन एलन, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, माइक ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहहबाज अहमद, हर्षल पटेल, करन शर्मा, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज.

मुबंई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, जेसन बेहनडॉर्फ.

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल