IPL 2025

सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने वाले खिलाड़ी, धोनी और पांड्या से भी आगे हैं ये दो विस्फोटक बल्लेबाज

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या का नाम है, जिन्होंने पांच-पांच बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।

क्रुणाल पांड्या चार बार आईपीएल खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
क्रुणाल पांड्या चार बार आईपीएल खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। फोटो: IANS

पंजाब किंग्स को शिकस्त देकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल-2025 के फाइनल मैच में आरसीबी ने छह रन से जीत दर्ज की।

आरसीबी की जीत में क्रुणाल पांड्या की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 4 ओवरों में महज 17 रन देकर दो शिकार किए। क्रुणाल पांड्या ने प्रभसिमरन सिंह (26) और जोश इंगलिस (39) जैसे बल्लेबाजों को आउट किया, जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।

Published: undefined

इसी के साथ क्रुणाल पांड्या चार बार आईपीएल खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। क्रुणाल के अलावा रवींद्र जडेजा और लसिथ मलिंगा चार-चार बार आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा और अंबाती रायडू शीर्ष पर हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने छह-छह बार ट्रॉफी जीती हैं।

Published: undefined

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या का नाम है, जिन्होंने पांच-पांच बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।

अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए।

Published: undefined

आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 35 बॉल में तीन चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

विपक्षी टीम के लिए अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि अजमतुल्लाह जजई, विजयकुमार वैशाख और युजवेंद्र चहल ने एक-एक सफलता हासिल की।

Published: undefined

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 184 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए शशांक सिंह ने 30 बॉल में छह छक्कों और तीन चौकों के साथ नाबाद 61 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को खिताबी जीत नहीं दिला सके।

आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो विकेट झटके, जबकि यश दयाल, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक सफलता हासिल की।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined