लोकसभा चुनाव 2019

आजम खान का सीएम योगी पर पलटवार, कहा- बजरंग अली ले लो जालिमों की बलि, लगवाए ‘बजरंग अली’ के नारे

आजम खान ने अली और बजरंग मामले पर लोगों से अपील करते हुए कहा, “आपस के रिश्ते को अच्छा करो, अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ, मैं तो एक नाम दिए देता हूं बजरंग अली।” आजम खान ने विरोधियों पर वार करते हुए कहा, “बजरंग अली तोड़ दो दुश्मन की नली, बजरंग अली ले लो जालिमों की बलि।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पार्टी के उम्मीदवार आजम खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अली और बजरंग बली वाले बयान का करारा जवाब दिया है। आजम खान ने अली और बजरंगबली का मुद्दा उठाते हुए बजरंगबली की जगह 'बजरंगअली' का नारा लगवाया। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर पाकिस्तान का एजेंट होने का आरोप भी लगाया।

रामपुर में गुरुवार को एक सभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने पीएम मोदी पर पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले मुझे पाकिस्तान का एजेंट बताते हैं, जबकि नवाज शरीफ से लेकर पीएम इमरान खान तक पीएम मोदी के दोस्त हैं। आजम खान ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बयान दिया है कि अगर पीएम मोदी फिर सत्ता में आते हैं तो दोनों देशों के बीच विवाद सुलझ जाएगा। आजम खान ने पूछा कि मोदी-इमरान की ये कैसी मिलीभगत है?

आजम खान ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "आप कल नवाज शरीफ के दोस्त थे और आज इमरान खान आपके दोबारा प्रधानमंत्री बनने का इंतजार कर रहा है। बताओ लोगों पाकिस्तान का एजेंट मैं हूं या पाकिस्तान का एजेंट..." (भीड़ की आवाज आती है-मोदी है-मोदी है)।

Published: undefined

आजम खान ने अली और बजरंग मामले पर लोगों से अपील करते हुए कहा, "आपस के रिश्ते को अच्छा करो, अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ, मैं तो एक नाम दिए देता हूं बजरंग अली।"

आजम खान ने मुख्यमंत्री योगी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "मेरा तो दिल कमजोर नहीं हुआ योगी जी। आपने कहा था कि हनुमान जी दलित थे। फिर किसी ने कहा हनुमान जी ठाकुर थे। फिर पता चला कि वे ठाकुर नहीं थे, वे जाट थे। फिर किसी ने कहा कि वे हिंदुस्तान के थे ही नहीं, वे तो श्रीलंका के थे। एक मुसलमान एमएलसी ने कहा कि हनुमान जी मुसलमान थे। तब जाकर झगड़ा ही खत्म हो गया। अब हम अली और बजरंग एक हैं।"

आजम खान ने विरोधियों पर वार करते हुए कहा, "बजरंग अली तोड़ दो दुश्मन की नली, बजरंग अली ले लो जालिमों की बलि।"

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली में अली और बजरंग बली का जिक्र किया था। जिसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी की जा चुकी है। चुनाव आयोग ने सीएम योगी नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि योगी आदित्यनाथ चुनाव आयोग के सामने क्या सफाई पेश करते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर