लोकसभा चुनाव 2019

गिरिराज सिंह की आजम खान को खुली धमकी, कहा- बेगूसराय चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आकर बताएंगे

गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से एसपी-बीएसपी-आरएलडी के उम्मीदवार आजम खान को ‘बजरंगअली’ वाले बयान के लिए खुलेआम धमकी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अली और बजरंगबली की बहस में अब अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह भी कूद गए हैं। गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से एसपी-बीएसपी-आरएलडी के उम्मीदवार आजम खान को ‘बजरंगअली’ वाले बयान के लिए खुलेआम धमकी दी है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि बेगूसराय में चुनाव खत्म होने के बाद वे रामपुर जाएंगे और आजम खान को बताएंगे कि बजंरग बली क्या हैं?

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर आजम खान को धमकी दी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा- ‘आज़म खान ने पहले प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली दिया अब हमारे भगवान को गाली दे रहा …आज़म खान, बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आकर हम बताएंगे कि बजरंग बली क्या हैं?'। बेगुसराय से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह का मुकाबला कन्हैया कुमार और आरजेडी के तनवीर हसन से है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद वे रामपुर आकर आजम खान को बताएंगे कि बजरंगबली क्या हैं?

Published: undefined

बता दें कि अली और बजरंगबली वाले बयान की शुरुआत योगी आदित्यनाथ ने की थी। बीजेपी नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘अगर कांग्रेस, एसपी-बीएसपी को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है।'

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा था कि, 'अली और बजरंग बली में झगड़ा मत करवाओ। मैं इसके लिए एक नाम दिए देता हूं। योगी जी ने कहा कि हनुमान जी दलित थे और फिर उनके किसी साथी ने कहा कि हनुमान जी ठाकुर थे। फिर पता चला कि वह ठाकुर नहीं जाट थे। फिर किसी ने कहा कि वह हिंदुस्तान के नहीं श्रीलंका के थे लेकिन बाद में एक मुसलमान ने कहा कि बजरंगबली मुसलमान थे। झगड़ा ही खत्म हो गया। हम अली और बजरंग एक हैं। बजरंग अली तोड़ दो दुश्मन की नली। बजरंग अली ले लो जालिमों की बलि।'

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर